हैदराबाद: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी 'दिल लुमिनाटी टूर 24' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वह खुद पर लगाए गए आरोप का खंडन करते है. हाल ही में वह अपने इंदौर कॉन्सर्ट में उन लोगों के बारे में बात की है जिन्होंने उनके टिकट ब्लैक में बेचे जाने को लेकर उनकी आलोचना की थी. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किए है. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वतंत्र संगीत और स्वतंत्र कलाकारों का युग है.
दिलजीत ने अपना इंदौर कॉन्सर्ट किया राहत इंदौरी साहब के नाम
आज, 9 दिसंबर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर इंदौर कॉन्सर्ट का नया वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि उन्होंने यह शाम मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के नाम की थी. उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, 'लव यू इंदौर. बहुत प्यार. कल का कॉन्सर्ट राहत इंदौरी साहब के नाम रहा. दिल-लुमिनाती टूर साल 24'. दिलजीत ने इस कॉन्सर्ट के लिए इंदौरी फैंस का आभार व्यक्त किया है.
दिलजीत ने सुनाई राहत इंदौरी की शायरी
वीडियो में दिलजीत दोसांझ को राहत इंदौरी का एक शायरी सुनाते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत पूरे जोश के साथ कहते हैं, 'अगर खिलाफ है तो होने दो, जान थोड़ी हैं, ये सब धुआं है आसमान थोड़ी है, सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है'.
इससे पहले दिलजीत ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने 'दिल लुमिनाटी टूर 24' के ब्लैक टिकटों पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. वीडियो की शुरुआत में दिलजीत फैंस के साथ महाकाल का जयकारा लगाते हुए दिखते हैं.
तो कलाकार का क्या कसूर है- दिलजीत
दिलजीत ने कहा, 'बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं (टिकटें ब्लैक में बिक रही हैं), 'दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही हैं'. तो भाई मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकट ब्लैक हो ही हैं तो. अगर आप 10 रुपये की की टिकट लेलो और उसको 100 रुपये की बेच दो तो कलाकार का क्या कसूर है. मेरे को राहत इंदौरी जी का शेर याद आ गया कहो तो सुनाऊं'.
इस फैंस जोर से हामी बोल पड़ते है. इसके बाद दिलजीत कहते हैं, 'उनका ये शहर है. ये प्रोग्राम आज राहत इंदौरी जी के नाम. मेरे हुजरे (झोपड़ी) में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाए हो, ले आओ जमीन पर रख दो. साहब, अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो'.
भारतीय सिनेमा को लिया आड़े हाथ
मीडिया वालों को संबोधित करते हुए कहते है, 'मीडिया वालों जितने इल्जाम लगाने है लगा लो जोर से. नाम मुझे बदनामी का भय है ना कोई टेंशन है. और ये अब से थोड़े शूरू हुआ है. जब से भारत में सिनेमा है तब से 10 का 20 चल रहा है.'
एपी ढिल्लों और करण औजला को दिलजीत ने किया विश
दिलजीत ने एपी ढिल्लों और करण औजला के चल रहे शो के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और एपी ढिल्लों ने, उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक. ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है. जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबते तो आती हैं. हम अपना काम करते जायेंगे. जितने इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट हैं, जोर और मेहनत डबल कर दो भारतीय संगीत का समय आ गया है. पहले बाहर के कलाकार आते थे. उनकी टिकटे ब्लैक में बिकती थी वो भी लाखों में. अब भारतीय कलाकार की टिकटे ब्लैक हो रही हैं. इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर लोकल'. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फैंस उनका शो देखने के लिए ट्रक के ऊपर जाते दिख रहे हैं.
इंदौर के बाद दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में अपना लाइव कॉन्सर्ट करेंगे. इसके बाद वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में परफॉर्स के साथ दिल-लुमिनाति टूर के भारत चरण का समापन करेंगे.