मुंबई: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता है कई लोग तो उनका पूरा नाम भी नहीं जानते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में केवल धर्मेंद्र के नाम से ही अपनी पहचान बनाई. लेकिन हाल ही में उनके फैंस को तब सरप्राइज मिला जब वे उनकी हालिया रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देखने गए और जहां सबने नोटिस किया कि धर्मेंद्र ने अपना नाम चेंज कर लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सालों बाद धर्मेंद्र ने बदला अपना नाम
धर्मेंद्र ने फिल्मों में अपनी शुरुआत 1960 में 'दिल भी तेरा और हम भी तेरे' से की थी. तब से लेकर उनकी हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तक सब उन्हें धर्मेंद्र के नाम से ही जानते हैं. लेकिन हाल ही में जब दर्शक तेरी बातों में उलझा जिया देखने गए तब क्रेडिट में उनका नाम धर्मेंद्र सिंह देओल देखकर सरप्राइज हो गए. दिग्गज स्टार ने 88 साल साल की उम्र में आकर अपना नाम चेंज किया है. हम सालों को हीमैन को धर्मेंद्र के नाम से जानते आए हैं, वहीं दर्शकों को पर्दे पर उनका पूरा नाम पढ़कर थोड़ा अजीब लगा जो कि लाजिमी है.
धर्मेंद्र ने इससे पहले आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. तब भी उनका नाम धर्मेंद्र ही था. लेकिन हालिया रिलीज 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में उनका नाम क्रेडिट में बदलकर रखा गया. इस फिल्म में शाहिद कपूर-कृति सेनन लीड रोल में हैं वहीं धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया ने खास रोल प्ले किया है.