मुंबई: धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रायन' अगले हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है. 16 जुलाई को शाम 6 बजे मेकर्स ने 'रायन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है. रायन कमल हासन की 'इंडियन 2' की रिलीज के दो हफ्ते बाद 26 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. वहीं यह धनुष पां पांडी के साथ दूसरी फिल्म है जिसे उन्होंने खुद निर्देशित किया है. 'रायन' के ट्रेलर में धनुष की एंट्री पूरी तरह से शानदार तरीके से हुई है. वह ट्रेलर में भरपूर एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
धनुष ने खुद डायरेक्ट की फिल्म
रायन अंडरवर्ल्ड की कहानी है जिसमें धनुष लीड रोल में हैं. फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जो अपने परिवार की हत्या का बदला लेना चाहता है. 'रायण' धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म है इससे पहले उन्होंने पा पांडी डायरेक्ट की थी. इसके साथ ही बतौर एक्टर यह उनकी 50वीं फिल्म है. उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'पा पांडी' को दर्शकों और क्रिटीक्स की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला साथ ही इसे कमर्शियल सफलता भी मिली. उनकी दूसरी फिल्म को कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के तहत बनाया है.
फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट
धनुष की फिल्म दो घंटे 25 मिनट की है जिसे सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है. धनुष के अलावा इसमें एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे कलाकार खास रोल में हैं. 'रायन' का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है.