हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. धनुष को कई हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा गया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीता. अब धनुष पैन इंडिया फिल्म स्टार बनने जा रहे हैं. धनुष के फैंस के लिए बिग गुडन्यूज सामने आई है. धनुष नेशनल अवार्ड विजेता म्यूजिशियन, कंपोजर, अरेंजर, ऑर्केस्ट्रेटर, गीतकार और सिंगर इलैयाराजा की बायोपिक से लंबे समय से चर्चा में थे और अब इसका आज 20 मार्ट को एलान हो गया है. साथ ही इलैयाराजा की बायोपिक 'इलैयाराजा' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है.
बतौर इलैयाराजा धनुष का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
बता दें, इलैयाराजा की बायोपिक की लॉन्चिंग पर खुद 'द किंग ऑफ म्यूजिक' इलैयाराजा, साउथ सुपरस्टार कमल हासन और फिल्म के लीड एक्टर धनुष भी मौजूद थे. इस दौरान धनुष को इमोशनल होते हुए देखा गया.
बता दें, इलैयाराजा की बायोपिक एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू जाएगी. इस फिल्म को Connekkt Media प्रोड्यूस कर रहा है.
इलैयाराजा की बायोपिक के लिए पहली पसंद थे धनुष
इससे पहले इलैयाराजा के बेटे युवन शंकर राजा ने कहा था, 'वह धनुष को अपने पिता इलैयाराजा की बायोपिक में देखना पसंद करेंगे. यह पहली बार होगा जब धनुष किसी बायोपिक में नजर आएंगे. द कैप्टन मिलर स्टार धनुष खुद इलैयाराजा के बड़े फैन हैं.
इलैयाराजा के बारे में
80 साल के इलैयाराजा ने संगीत के अपने करियर में एक हजार फिल्मों के लिए 7 हजार गाने कंपोज किये हैं और 20 हजार से ज्यादा कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है. साल 1976 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले यह दिग्गज संगीतकार ना केवल तमिल बल्कि तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने कंपोज कर चुके हैं.
यहां तक कि एक इंग्लिश फिल्म के लिए भी उन्होंने गाने कंपोज किए थे. साल 2010 में उन्हें पद्म भूषण और भारत का तीसरा सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण (2018) से नवाजा जा चुका है. इलियाजा ने पांच नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें तीन उन्होंने म्यूजिक डायरेक्शन और दो बैकग्राउंड स्कोर के लिए जीते हैं. रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा (लंदन) ने उन्हें 'Maestro' की उपाधि दी थी.
ये भी पढे़ं : IND VS ENG मैच में तेज गेंदबाज अश्विन को 500वां टेस्ट विकेट लेने पर साउथ एक्टर धनुष ने दी बधाई |