ETV Bharat / entertainment

धनुष ने भिखारी के भेष में कूड़े के ढेर के आगे 10 घंटे तक की शूटिंग, एक्टर का डेडिकेशन देख फैंस हैरान - Dhanush - DHANUSH

Dhanush Kubera Shoot : धनुष ने अपनी अगली फिल्म 'कुबेर' में एक सीन के लिए कूड़े के ढेर के आगे 10 घंटे तक होकर बिना मास्क पहने शूट किया है.

Dhanush
Dhanush (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 4:11 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष साल 2024 में अपनी दूसरी फिल्म 'कुबेर' से चर्चा में हैं. मौजूदा साल में धनुष की एक्शन ड्रामा फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अब धनुष फिल्म कुबेर से अपने फैंस को नाराज नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में एक्टर के एक सीन की बड़ी चर्चा हो रही है. इस सीन में एक्टर के डेडिकेशन की तारीफ हो रही है.

शेखर कमूला फिल्म कुबेर का डायरेक्शन कर रहे हैं. वहीं, कुबेर के लिए धनुष अपनी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. जब से फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से एक्टर के फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं. बता दें, कुबेर एक सबसे धनी इंसान को कहा जाता है, जो हिंदू संस्कृति में एक देवता भी है, लेकिन धनुष इसके उलट एक भिखारी के रोल में दिख रहे हैं.

कूड़े के ढेर के आगे की शूटिंग

कुबेर से आए धनुष के फर्स्ट लुक को देख लग रहा है कि फिल्म में एक भिखारी के रोल में होंगे. अब कहा जा रहा है कि फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए एक्टर तकरीबन 10 घंटे तक मुंबई में कूड़े के ढेर के पास खड़े रहे. एक्टर ने बिना किसी झिझक और मास्क पहने यहां शूट किया है. अब एक्टर का ऐसा डेडिकेशन देख हर कोई हैरान है.

बता दें, अब इस फिल्म से हाल ही में टॉलीवुड स्टार नागार्जुन स्टार का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़े : WATCH: 'कुबेर' से लीक हुआ धनुष और रश्मिका मंदाना का लुक, यहां शूटिंग करते आए नजर - Dhanush And Rashmika


हैदराबाद : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष साल 2024 में अपनी दूसरी फिल्म 'कुबेर' से चर्चा में हैं. मौजूदा साल में धनुष की एक्शन ड्रामा फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अब धनुष फिल्म कुबेर से अपने फैंस को नाराज नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में एक्टर के एक सीन की बड़ी चर्चा हो रही है. इस सीन में एक्टर के डेडिकेशन की तारीफ हो रही है.

शेखर कमूला फिल्म कुबेर का डायरेक्शन कर रहे हैं. वहीं, कुबेर के लिए धनुष अपनी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. जब से फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से एक्टर के फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं. बता दें, कुबेर एक सबसे धनी इंसान को कहा जाता है, जो हिंदू संस्कृति में एक देवता भी है, लेकिन धनुष इसके उलट एक भिखारी के रोल में दिख रहे हैं.

कूड़े के ढेर के आगे की शूटिंग

कुबेर से आए धनुष के फर्स्ट लुक को देख लग रहा है कि फिल्म में एक भिखारी के रोल में होंगे. अब कहा जा रहा है कि फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए एक्टर तकरीबन 10 घंटे तक मुंबई में कूड़े के ढेर के पास खड़े रहे. एक्टर ने बिना किसी झिझक और मास्क पहने यहां शूट किया है. अब एक्टर का ऐसा डेडिकेशन देख हर कोई हैरान है.

बता दें, अब इस फिल्म से हाल ही में टॉलीवुड स्टार नागार्जुन स्टार का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़े : WATCH: 'कुबेर' से लीक हुआ धनुष और रश्मिका मंदाना का लुक, यहां शूटिंग करते आए नजर - Dhanush And Rashmika


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.