हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार की एक्शन ड्रामा 'देवरा पार्ट 1' दो दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म ने सिनेमाघरों के टिकट काउंटरों पर धमाल मचा दी है. जी हां, देवरा की धमाकेदार शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर हुई है. फिल्म ने दुनिया भर में प्री-सेल में 50 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने उम्मीद जगा दी है कि वह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी.
भारत में 'देवरा' की एडवांस बुकिंग
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, 'देवरा' ने 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक लगभग 7,70,464 लाख टिकटों के साथ भारत में अपनी एडवांस बुकिंग के मामले में 19 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने भारत में फिल्म की प्री-सेल में सबसे ज्यादा योगदान दिया, उसके बाद इसके हिंदी वर्जन का नाम आता है. तेलुगु में जहां 7,47,037 टिकटें बिकी हैं, वहीं हिंदी में 20,183 टिकटे बिक चुकी हैं. तमिल में 23 हजार से ज्यादा टिकट बिकी हैं. कन्नड़ और मलयालम में क्रमशः 153030 और 10485 टिकट बिके हैं.
Devara - Part 1 First Day Advance Booking Report (Update 8/13) #DevaraPart1 https://t.co/2Y5p4agDSa
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 25, 2024
'देवरा' ने मंगलवार तक जहां भारत में फिल्म की प्री-सेल्स 28 करोड़ रुपये रही, वहीं दुनियाभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग की सेल्स 50 करोड़ रुपये रही. भारत और दुनिया भर में फिल्म की प्री-सेल्स को देखते हुए देवरा दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी सोलो ओपनर बनकर उभर सकती है. उम्मीद है कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर देवरा 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.
Early shows scheduled in vizag inox ....Very rare #Devara pic.twitter.com/ybwXtcJJ3N
— King Vizag (@IamLucky509) September 25, 2024
705.1K Bookmyshow are interested💪
— Gumana Ram (@GumanaR51279206) September 23, 2024
10.62k tickets booked in the last hour 🔥#Devara #DevaraOnSep27th#DevaraBookings #DevaraTrailer pic.twitter.com/4VbRY4kMKo
देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान अहम भूमिका में हैं. सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आएंगे. प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा और श्रुति मराठे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हैदराबाद में फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे शुरू होगा.