ETV Bharat / entertainment

सिर्फ 20 मिनट में बिका दीपिका पादुकोण का मैटरनिटी गाउन, मिली कीमत को किया चैरिटी में दान - Deepika Padukone - DEEPIKA PADUKONE

Deepika Padukone Gown: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना गौरी और नैनिका सनशाइन मैटरनिटी गाउन 34,000 रुपये में बेचा. इससे मिली कीमत उन्होंने चैरिटी में दान कर दी.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 3:24 PM IST

मुंबई: हाल ही में दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर येलो कलर का मैटरनिटी गाउन पहने नजर आई. जिसे उन्होंने कुछ टाइम पहले ही अपने सोशल मीडिया पर बेचने के लिए मेंशन किया और सिर्फ 20 मिनट में वह गाउन बिक गया. उनका यह सनशाइन येलो गाउन 34000 में बिका, जिसे उन्होंने चैरिटी में दान कर दिए. दीपिका काि यह गाउन गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया.

सिर्फ 20 मिनट में बिका दीपिका का गाउन

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने गाउन को बेचने का अनाउंसमेंट किया और सिर्फ 20 मिनट में उनका यह गाउन बिक गया. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी. दीपिका का यह शनशाइन मैटरनिटी गाउन 34000 रूपये में बिका. 29 फरवरी को दीपिका और रणवीर ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी. दीपिका सिंतबर 2024 में अपने बच्चे को जन्म देंगी.

चैरिटी में दान किए पैसे

दीपिका पादुकोण की सनशाइन येलो ड्रेस 34,000 रुपये में बिकी. जिससे मिली कीमत को उन्होंने द लिव लव लाफ फाउंडेशन को दान कर दिया जिसकी शुरूआत उन्होंने खुद की थी. हाल ही में, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 25 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पोलिंग बूथ पर देखा गया था. कपल ने व्हाईट शर्ट में ट्विनिंग की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण अगली बार 'सिंघम 3' और 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी. वहीं रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगे. कुछ टाइम पहले कॉफी विद करण के एपिसोड में आने के बाद दोनों की रिलेशनशिप पर सवाल उठने लगे थे. यहां तक कहा जाने लगा था कि दोनों अलग हो रहे हैं क्योंकि दोनों ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. लेकिन दीपिका की प्रेग्नेंसी ने सभी की बोलती बंद कर दी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: हाल ही में दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर येलो कलर का मैटरनिटी गाउन पहने नजर आई. जिसे उन्होंने कुछ टाइम पहले ही अपने सोशल मीडिया पर बेचने के लिए मेंशन किया और सिर्फ 20 मिनट में वह गाउन बिक गया. उनका यह सनशाइन येलो गाउन 34000 में बिका, जिसे उन्होंने चैरिटी में दान कर दिए. दीपिका काि यह गाउन गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया.

सिर्फ 20 मिनट में बिका दीपिका का गाउन

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने गाउन को बेचने का अनाउंसमेंट किया और सिर्फ 20 मिनट में उनका यह गाउन बिक गया. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी. दीपिका का यह शनशाइन मैटरनिटी गाउन 34000 रूपये में बिका. 29 फरवरी को दीपिका और रणवीर ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी. दीपिका सिंतबर 2024 में अपने बच्चे को जन्म देंगी.

चैरिटी में दान किए पैसे

दीपिका पादुकोण की सनशाइन येलो ड्रेस 34,000 रुपये में बिकी. जिससे मिली कीमत को उन्होंने द लिव लव लाफ फाउंडेशन को दान कर दिया जिसकी शुरूआत उन्होंने खुद की थी. हाल ही में, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 25 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पोलिंग बूथ पर देखा गया था. कपल ने व्हाईट शर्ट में ट्विनिंग की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण अगली बार 'सिंघम 3' और 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी. वहीं रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगे. कुछ टाइम पहले कॉफी विद करण के एपिसोड में आने के बाद दोनों की रिलेशनशिप पर सवाल उठने लगे थे. यहां तक कहा जाने लगा था कि दोनों अलग हो रहे हैं क्योंकि दोनों ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. लेकिन दीपिका की प्रेग्नेंसी ने सभी की बोलती बंद कर दी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.