मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में स्पॉट किया गया है. दीपिका पादुकोण और उनके पति अभिनेता रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को बच्चे की डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक दिन पहले शुक्रवार को दीपिका, रणवीर और उनके परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. गणेशोत्सव शुरू होने के साथ अभिनेत्री इस शुभ दिन पर बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. दंपती ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'सितंबर 2024'. जिसमें बच्चे के कपड़े, बच्चे के जूते और गुब्बारे जैसे प्यारे-प्यारे मोटिफ्स थे.
चर्चा थी कि दीपिका सितंबर के आखिरी सप्ताह में बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अब कहा जा रहा है कि दंपती और उनके परिवार ने शनिवार को सिजेरियन डिलीवरी (सी-सेक्शन) के जरिये बच्चे का स्वागत करने की योजना बनाई है, इस कारण अभिनेत्री को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2018 में रणवीर-दीपिका ने की थी शादी
दीपिका ने शुक्रवार को परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह चैती बनारसी साड़ी पहनी हुई थीं और रणवीर बेज रंग का कुर्ता सेट पहने हुए थे. रणवीर और दीपिका नवंबर 2018 में निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. पांच साल बाद कॉफी विद करण शो में फैंस को उनकी शानदार शादी का वीडियो देखने को मिला था. रणवीर और दीपिका दोनों रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- WATCH : मॉम टू बी दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह संग किए बप्पा के दर्शन, फैन बोले- लड़का होगा