चेन्नई : साउथ सुपरस्टार कमल हासन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लिंगास्वामी और को-प्रोड्यूसर सुभाष चंद्रा बोस ने सुपरस्टार के खिलाफ यह शिकायत तमिल फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल में दर्ज कराई है. प्रोड्यूसर ने कमल हासन पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कमल हासन साल 2015 में इन दोनों प्रोड्यूसर की फिल्म 'उत्तमा विलेन' में नजर आए थे.
'दृश्यम' का रीमेक करने से मना किया
'उत्तमा विलेन' के प्रोड्यूसर का सुपरस्टार पर आरोप है कि उन्होंने साथ में फिल्म करने का वादा किया था और फिर नौ साल बीत जाने के बाद भी एक्टर ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. 2 मई के अपने बयान में लिंगास्वामी ने बताया है कि कैसे कई बार कमल हासन ने स्क्रिप्ट में बदलाव किया, जिसकी वजह से फिल्म 'उत्तमा विलेन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
अपनी शिकायत में प्रोड्यूसर ने यह भी कहा है कि वह मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक कमल हासन के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन सुपरस्टार ने इसे भी करने से इनकार कर दिया और कुछ ही हफ्तों बाद किसी और बैनर के साथ फिल्म शुरू कर दी.
प्रोड्यूसर के मुताबिक, उत्तमा विलेन के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद कमल हासन ने इसकी क्षतिपूर्ति के लिए उनके साथ 30 करोड़ी बजट की एक और फिल्म करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया.
ऐसे में सुभाष चंद्रा बोस ने अब इस मामले को सुलझाने के लिए प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की सहायता मांगी है, लेकिन काउंसिल की ओर से इस शिकायत पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'उत्तमा विलेन' के बारे में बता दें, यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे रमेश अरविंद ने डायरेक्ट किया था. यह एक ऐसे एक्टर की कहानी है, जो ब्रेन ट्यूमर के चलते अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में चल रहा है, ऐसे में यह एक्टर अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनी एक फिल्म डायरेक्ट करवाने के लिए एक मेंटर के पास जाता है. इस फिल्म में कमल हासन, के विश्वनाथ, के बालाचंदर, जयराम, एंड्रू जर्मिया, पूजा कुमार, नासेर, पार्वती तिरुवुटू और उर्वशी अहम रोल में नजर आए थे.