ETV Bharat / entertainment

'सिटाडेल: हनी-बनी' से 'देवरा' तक, इस हफ्ते OTT पर आ रहीं 10 से ज्यादा फिल्में-सीरीज, यहां देखें लिस्ट

नवंबर के इस हफ्ते एक या दो नहीं पूरी 14 देसी-विदेशी फिल्में-सीरीज OTT पर आ रही हैं. यहां शॉर्ट में देखें पूरी लिस्ट.

Latest OTT releases this week
देसी-विदेशी फिल्में-सीरीज OTT (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 6, 2024, 1:11 PM IST

हैदराबाद: सिनेमा का तीसरा और सबसे हिट पर्दा ओटीटी पर अब सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है. रोजाना ओटोटी पर लाखों लोग अपनी मनपसंद फिल्म और सीरीज पर क्लिक कर मनोरंजन कर रहे हैं. ओटीटी पर मनोरंजन की कोई कमी नहीं है. हर हफ्ते नई-पुरानी फिल्में-सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं. ऐसे में नवंबर के इस आगामी हफ्ते में कौन-कौनसी सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने जा रही है उसकी पूरी लिस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें फ्रेश सीरीज-फिल्म के साथ-साथ रिलीज हो चुकीं फिल्में भी शामिल हैं.

1. सिटाडेल: हनी-बनी

प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमेरिकन सीरीज 'सिटाडेल' का देसी वर्जन 'सिटाडेल: हनी-बनी' आगामी 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. अगर आप एक्शन और रोमांस शोज के शौकीन हैं, तो इस सीरीज को देखना बिल्कुल भी मिस ना करें. वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर सीरीज एक सस्पेंस और एक्शन से भी लबरेज है.

2. द बकिंघम मर्डर्स

करीना कपूर खान स्टारर मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' बीती 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आने को तैयार है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर एक विदेशी डिडेक्टर ऑफिसर बनी हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.32 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को आप 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3. विजय 69

अनुपम खेर स्टारर फ्रेश फिल्म 'विजय 69' ने को अक्षय रॉय ने डायरेक्ट किया है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'विजय 69' में अनुपम खेर लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे ओल्ड मैन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो ट्रायथलॉन (साइकिलिंग) में हिस्सा लेता है. विजय 69 आगामी 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

4. देवरा पार्ट 1

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है. तकरीबन 300 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया था. 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'देवरा' को आप अब 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

5. वेट्टैयन

तीन दशक से लंबे समय के बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए. दशहरा 2024 के मौके पर रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया था. 'वेट्टैयन' का बजट 300 करोड़ रुपये है और भारत में इसका कलेक्शन 146.52 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 253.24 करोड़ रुपये का रहा है. अब 'वेट्टैयन' आगामी 8 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.

6. ख्वाबों का झमेला

प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता स्टारर रॉम-कॉम फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' जियो सिनेमा पर 8 नवंबर को स्ट्रीम होने जा रही है. दानिश असलम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म सेल्फ डिस्कवरी और प्यार पर बेस्ड है. फिल्म प्रतीक एक जुबिन नामक फाइनेंस एक्सपर्ट के रोल में होंगे और सयानी एक इंटीमेसी कोर्डिनेटर रूबी का किरदार करेंगी.

  • विदेशी फिल्में और सीरीज ऑन OTT

1.अक्रेन सीजन 2

स्ट्रीम- 9 नवंबर ( नेटफ्लिक्स) 1 से 3 एपिसोड (3 से 6 एपिसोड- 16 नवंबर), (6 से 9 एपिसोड- 23 नवंबर)

2.इंवेस्टिगेशन एलियन

स्ट्रीम- 8 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

3. बैंक अंडर सीज

स्ट्रीम- 8 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

4. काउंटडाउन: पॉल वर्सेज टायसन

स्ट्रीम- 7 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

5. पर्डो परामो

स्ट्रीम- 6 नवंबर ( नेटफ्लिक्स )

6. मीट मी नेक्स्ट क्रिसमस

स्ट्रीम- 6 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

7. ट्रांसफॉर्मर्स वन

स्ट्रीम- 6 नवंबर (प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी +)

8. इट एंड्स विद अस

स्ट्रीम- 9 नवंबर (नेटफ्लिक्स)

ये भी पढे़ं :

'सिंघम अगेन' 150 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर पीछे रह गई भूल भुलैया 3, 5वें दिन हुई इतनी कमाई

रणबीर कपूर की 'रामायण' पार्ट 1 और 2 का एलान, सामने आईं रिलीज डेट, 10 सालों से चल रहा काम

हैदराबाद: सिनेमा का तीसरा और सबसे हिट पर्दा ओटीटी पर अब सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है. रोजाना ओटोटी पर लाखों लोग अपनी मनपसंद फिल्म और सीरीज पर क्लिक कर मनोरंजन कर रहे हैं. ओटीटी पर मनोरंजन की कोई कमी नहीं है. हर हफ्ते नई-पुरानी फिल्में-सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं. ऐसे में नवंबर के इस आगामी हफ्ते में कौन-कौनसी सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने जा रही है उसकी पूरी लिस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें फ्रेश सीरीज-फिल्म के साथ-साथ रिलीज हो चुकीं फिल्में भी शामिल हैं.

1. सिटाडेल: हनी-बनी

प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमेरिकन सीरीज 'सिटाडेल' का देसी वर्जन 'सिटाडेल: हनी-बनी' आगामी 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. अगर आप एक्शन और रोमांस शोज के शौकीन हैं, तो इस सीरीज को देखना बिल्कुल भी मिस ना करें. वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर सीरीज एक सस्पेंस और एक्शन से भी लबरेज है.

2. द बकिंघम मर्डर्स

करीना कपूर खान स्टारर मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' बीती 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आने को तैयार है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर एक विदेशी डिडेक्टर ऑफिसर बनी हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.32 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को आप 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3. विजय 69

अनुपम खेर स्टारर फ्रेश फिल्म 'विजय 69' ने को अक्षय रॉय ने डायरेक्ट किया है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'विजय 69' में अनुपम खेर लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे ओल्ड मैन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो ट्रायथलॉन (साइकिलिंग) में हिस्सा लेता है. विजय 69 आगामी 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

4. देवरा पार्ट 1

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है. तकरीबन 300 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया था. 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'देवरा' को आप अब 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

5. वेट्टैयन

तीन दशक से लंबे समय के बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए. दशहरा 2024 के मौके पर रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया था. 'वेट्टैयन' का बजट 300 करोड़ रुपये है और भारत में इसका कलेक्शन 146.52 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 253.24 करोड़ रुपये का रहा है. अब 'वेट्टैयन' आगामी 8 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.

6. ख्वाबों का झमेला

प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता स्टारर रॉम-कॉम फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' जियो सिनेमा पर 8 नवंबर को स्ट्रीम होने जा रही है. दानिश असलम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म सेल्फ डिस्कवरी और प्यार पर बेस्ड है. फिल्म प्रतीक एक जुबिन नामक फाइनेंस एक्सपर्ट के रोल में होंगे और सयानी एक इंटीमेसी कोर्डिनेटर रूबी का किरदार करेंगी.

  • विदेशी फिल्में और सीरीज ऑन OTT

1.अक्रेन सीजन 2

स्ट्रीम- 9 नवंबर ( नेटफ्लिक्स) 1 से 3 एपिसोड (3 से 6 एपिसोड- 16 नवंबर), (6 से 9 एपिसोड- 23 नवंबर)

2.इंवेस्टिगेशन एलियन

स्ट्रीम- 8 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

3. बैंक अंडर सीज

स्ट्रीम- 8 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

4. काउंटडाउन: पॉल वर्सेज टायसन

स्ट्रीम- 7 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

5. पर्डो परामो

स्ट्रीम- 6 नवंबर ( नेटफ्लिक्स )

6. मीट मी नेक्स्ट क्रिसमस

स्ट्रीम- 6 नवंबर ( नेटफ्लिक्स)

7. ट्रांसफॉर्मर्स वन

स्ट्रीम- 6 नवंबर (प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी +)

8. इट एंड्स विद अस

स्ट्रीम- 9 नवंबर (नेटफ्लिक्स)

ये भी पढे़ं :

'सिंघम अगेन' 150 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर पीछे रह गई भूल भुलैया 3, 5वें दिन हुई इतनी कमाई

रणबीर कपूर की 'रामायण' पार्ट 1 और 2 का एलान, सामने आईं रिलीज डेट, 10 सालों से चल रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.