मुंबई : 'सिनेमा लवर्स डे' कल यानि 23 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को दर्शकों के लिए सस्ते टिकट में थिएटर में पेश करते हैं. अब इसमें फिल्म नई हो या फिर लेटेस्ट रिलीज. ऐसे में साल आपके पास लेटेस्ट रिलीज और हालिया रिलीज फिल्म को थिएटर पर देखने का सुहनरा मौका है. आप 'सिनेमा लवर्स डे' पर हालिया रिलीज फिल्म फाइटर और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के साथ-साथ कल रिलीज होने जा रही फिल्म आर्टिकल 370 को थिएटर जाकर महज 100 रुपये में देख सकते हैं. इसके अलावा और भी कई फिल्में हैं.
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बीती 9 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और अब कल जाकर आप इस फिल्म को 100 रुपये में देख सकते हैं.
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी आप इस फिल्म को भी 100 रुपये का टिकट खरीदकर थिएटर में देख सकते हैं. विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की लेटेस्ट फिल्म क्रैक और वरुण ग्रोवर की फिल्म ऑल इंडिया रैंक को भी 100 रुपये में देख सकते हैं.
अगर आप इन फिल्मों को आईमैक्स, 4डीएक्स, एमएक्स 4डी जैसी हाई डेफिनेशन स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो इससे लिए आपको क्रमश: 199, 299 और 399 रुपये का टिकट खरीदना होगा. बता दें, यह ऑफर पीवार और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स थिएटर्स के मालिकों ने दर्शकों के लिय तय किया है. बता दें, यह ऑफर सिर्फ 23 फरवरी सिनेमा लवर्स डे के लिए ही है.
वहीं, अब हॉलीवुड को शौकीन हैं तो मैडम वेब, द होल्डवर्स, बोब मार्ले-वन लव, मीन गर्ल्स और द टीचर्स लाउंज भी 100 रुपये में जाकर देख सकते हैं. पीवार और आईनॉक्स के मालिकों का इस ऑफर पर कहना है कि यह ऑफर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थिएटर में लाने के उद्देश्य से दिए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें : चैलेंज से भरा 'स्पाइडरमैन' फेम एक्ट्रेस जेंडाया की 'चैलेंजर्स' का ट्रेलर रिलीज, जानें कब पर्दे पर आएगी फिल्म |