मुंबई: आज 20 मई को पूरे देश में लोकसभा चुनाव का 5वां चरण चल रहा है. जिसमें महाराष्ट्र की 13 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड सितारे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में पोलिंग बूथ पर चंकी पांडे को पूरी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया. उनके साथ उनकी बेटी अनन्या पांडे और वाइफ भावना पांडे वोट डालने आए. उनके अलावा पोलिंग बूथ पर म्यूजिशियन शंकर महादेवन ने भी मतदान किया. उन्होंने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील भी की.
चंकी ने सोशल मीडिया पर की ये अपील
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने भी अपनी पूरी फैमिली के साथ जाकर वोट डाला, उनके साथ उनकी पत्नी भावना पांडे और बेटी अनन्या पांडे वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के बाद चंकी ने सोशल मीडिया पर तीनों की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी उंगली पर स्याही के निशान दिखा रहे हैं. तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए इतनी लंबी लाइन देखकर बहुत खुश हूं. प्लीज सभी लोग वोट डालने जाइए, हर एक वोट जरूरी है.
शंकर महादेवन ने लोगों से की ये अपील
म्यूजिशियन शंकर महादेवन ने अपनी पूरी फैमिली के साथ जाकर मतदान किया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वोट डालने के बाद शंकर महादेवन ने देशभर के नागरिकों से अपील की. उन्होंने कहा, 'आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि अच्छी खासी संख्या में लोग मतदान करने आ रहे हैं. मैं अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वोट करें, आपका एक वोट भी बड़ा अंतर ला सकता है.
4 जून को घोषित होगा रिजल्ट
19 अप्रेल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव 1 जून तक चलेंगे. आज 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग की जा रही है. जिसमें महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इसके अलावा बिहार, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में पांचवां चरण आज संपन्न होगा. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा.