ETV Bharat / entertainment

स्टार बेटे राम चरण संग मेगास्टार चिरंजीवी ने पेरिस ओलंपिक में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया के लिए ऐसे किया चीयर - Chiranjeevi In Paris Olympics - CHIRANJEEVI IN PARIS OLYMPICS

Chiranjeevi In Paris Olympics 2024: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी अपने परिवार के साथ पेरिस में हैं. हाल ही में उन्होंने ओलंपिक वेन्यू से तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वह देश का तिरंगा हाथ में थामे नजर आ रहे हैं.

Chiranjeevi Ram Charan
राम चरण संग चिरंजीवी (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 29, 2024, 11:06 AM IST

हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ पेरिस में हैं. स्टार फैमिली पेरिस में ओलंपिक खेलों का आनंद ले रही है. हाल ही में मेगास्टार ने फैमिली संग अपनी लेटेस्ट शेयर की है. तस्वीर में वह अपने बेटे-एक्टर राम चरण के साथ विदेशी जमीन पर देश का तिरंगा लहराते दिख रहे हैं.

अब तक चिरंजीवी की बहू उपासना पेरिस ओलंपिक की इनसाइड तस्वीरें शेयर कर रही थी. लेकिन अब मेगास्टार ने भी ओलंपिक से तस्वीर पोस्ट की है. सोमवार (29 जुलाई) को चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की और कैप्शन में लिखा है, 'ओलंपिक में परिवार के साथ मस्ती करते हुए. गो इंडिया. जय हिंद.'

पोस्ट की पहली तस्वीर में टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी को अपने बेटे राम चरण के साथ देखा जा सकता है. दोनों ओलंपिक लोगो के पास अपने देश का तिरंगा हाथ में थामे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों स्टार को अपनी लेडी लव के साथ देखा जा सकता है. यह फैमिली कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.

इससे पहले उपासना कामिनेनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक कई सारी इनसाइड झलकियां दिखाई. बीते रविवार को वह पीवी सिंधू का लाइव मैच देखने के लिए कोर्ट में पहुंची थी. उन्होंने पीवी सिंधू का लाइव वीडियो शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया था.

राम चरण और उपासना ने पीवी सिंधू के साथ तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में ओलंपिक में शामिल हुए सभी एथलीट्स को बेस्ट विशेस देते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऑल द बेस्ट टीम इंडिया. पीवी सिंधु आप एक सच्चे रॉक स्टार हैं.'

ओलंपिक में पीवी सिंधू ने अपना पहला मुकाबला 28 जुलाई को मालदीव की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ खेेला. पहले सेट में पीवी सिंधू ने रज्जाक को 21-9 और दूसरे सेट में 21-6 से हराया और पहली जीत अपने नाम की. यह मैच 30 मिनट तक चला. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई को हुआ. यह खेलों का महामुकाबला 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा, RRR स्टार राम चरण ने फैमिली संग देखा खूबसूरत नजारा - Olympics Opening Ceremony

हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ पेरिस में हैं. स्टार फैमिली पेरिस में ओलंपिक खेलों का आनंद ले रही है. हाल ही में मेगास्टार ने फैमिली संग अपनी लेटेस्ट शेयर की है. तस्वीर में वह अपने बेटे-एक्टर राम चरण के साथ विदेशी जमीन पर देश का तिरंगा लहराते दिख रहे हैं.

अब तक चिरंजीवी की बहू उपासना पेरिस ओलंपिक की इनसाइड तस्वीरें शेयर कर रही थी. लेकिन अब मेगास्टार ने भी ओलंपिक से तस्वीर पोस्ट की है. सोमवार (29 जुलाई) को चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की और कैप्शन में लिखा है, 'ओलंपिक में परिवार के साथ मस्ती करते हुए. गो इंडिया. जय हिंद.'

पोस्ट की पहली तस्वीर में टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी को अपने बेटे राम चरण के साथ देखा जा सकता है. दोनों ओलंपिक लोगो के पास अपने देश का तिरंगा हाथ में थामे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों स्टार को अपनी लेडी लव के साथ देखा जा सकता है. यह फैमिली कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.

इससे पहले उपासना कामिनेनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक कई सारी इनसाइड झलकियां दिखाई. बीते रविवार को वह पीवी सिंधू का लाइव मैच देखने के लिए कोर्ट में पहुंची थी. उन्होंने पीवी सिंधू का लाइव वीडियो शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया था.

राम चरण और उपासना ने पीवी सिंधू के साथ तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में ओलंपिक में शामिल हुए सभी एथलीट्स को बेस्ट विशेस देते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऑल द बेस्ट टीम इंडिया. पीवी सिंधु आप एक सच्चे रॉक स्टार हैं.'

ओलंपिक में पीवी सिंधू ने अपना पहला मुकाबला 28 जुलाई को मालदीव की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ खेेला. पहले सेट में पीवी सिंधू ने रज्जाक को 21-9 और दूसरे सेट में 21-6 से हराया और पहली जीत अपने नाम की. यह मैच 30 मिनट तक चला. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई को हुआ. यह खेलों का महामुकाबला 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा, RRR स्टार राम चरण ने फैमिली संग देखा खूबसूरत नजारा - Olympics Opening Ceremony

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.