मुंबई: एक्ट्रेस छाया कदम को 'लापता लेडीज' और 'मडगांव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली. लापता लेडीज में उन्होंने मंजू माई का फेमस कैरेक्टर प्ले किया. अब हाल ही में उनके नाम एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. दरअसल उन्होंने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया. वह अपनी मलयालम फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' के लिए यहां आई. पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि यह 30 वर्षों में कान्स के सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी'ओर में कंपीट करने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
छाया ने कान्स में पहनी खास साड़ी
छाया कदम ने फेस्टिवल में अपनी दिवंगत मां की साड़ी और नथ पहनकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इंस्टाग्राम पर फ्रेंच रिवेरा से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए छाया ने अपनी मां के प्रति अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से सपना था कि वह अपनी मां को फ्लाइट में ले जाएं, लेकिन मां के जीवित रहते वह यह इच्छा पूरी नहीं कर सकीं.
मां को फ्लाइट में ले जाने का सपना रह गया अधूरा
अपनी मां की साड़ी और नथ पहनकर छाया ने कान्स में डेब्यू किया. तस्वीर शेयर करते हुए छाया ने लिखा, 'आपको फ्लाइट में ले जाने का मेरा सपना अधूरा रह गया... लेकिन आज मैं खुश हूं कि मैं आपकी साड़ी और नथ को फ्लाइट से कान्स फिल्म फेस्टिवल में लेकर आई. फिर भी, माँ! आज यह सब देखने के लिए आप होतीं तो और भी ज्यादा खुश होती, लव यू मां और मिस यू सो मच'.