ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन से चिरंजीवी तक, इन दिग्गजों ने डी. गुकेश को शतरंज में ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई - CHESS WORLD CHAMPIONSHIP 2024

अमिताभ बच्चन से चिरंजीवी तक के दिग्गजों ने इंडिया के चेसमास्टर डी. गुकेश को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाईयां दी हैं.

D Gukesh
डी. गुकेश को सेलेब्स ने दी बधाई (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 18 hours ago

हैदराबाद: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोम्माराजू डोमराजू ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है. डी. डोमराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में चीन के मास्टर डिंग लिरेन को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. महज 18 साल की उम्र में गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं. इस महान उपलब्धि पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला फिल्मी गलियारों में भी देखने को मिला है. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, अनुपम खेर, जूनियर एनटीआर समेत कई सितारों ने गुकेश को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

अमिताभ बच्चन
गुगेश की शानदार जीत पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डी. गुगेश के लिए पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'गुकेश डी. वर्ल्ड चैंपियन चेस. दुनिया में सबसे कम उम्र के. आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. आपकी वजह से पूरा विश्व भारत को सलाम कर रहा है. जय हिंद'.

चिरंजीवी
वहीं, चिरंजीवी ने चेस मास्टर को बधाई देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'वॉव, जस्ट, मेरा दिल गर्व से फूल गया डियर डी. गुकेश. क्या अद्भुत उपलब्धि है. भारत को आप पर गर्व है. 18 साल की आयु में 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन और इतिहास में केवल दूसरे भारतीय! सबसे बढ़कर अब तक के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनना. भारत आगे बढ़ रहा है. मेरा भारत महान'.

आर. माधवन
बॉलीवुड एक्टर-2023 एफटीआईआई के प्रेसिडेंट आर. माधवन ने भी देश के इस लाल को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डी. गुगेश की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हम ऐसा जब भी करते हैं तो हम जीतते हैं, जश्न मनाते हैं. हम प्रार्थना करते हैं और सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देते हैं. वर्ल्ड चैंपियन'.

r madhawan
आर. माधवन (Instagram)

एसएस राजामौली
आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी एक्स के जरिए डी गुगेश की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'भारत ने फिर से अपनी चाल चली. दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन बनने और वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित करने पर डी गुकेश को बधाई. जय हिंद'.

जूनियर एनटीआर
देवरा स्टार जूनियर एनटीआर ने डी गुकेश को सलामी ठोकी है. उन्होंने एक्स पर सैल्यूट इमोजी के साथ लिखा है, 'भारत के टैलेंटेड खिलाड़ी और दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन डी.गुकेश को सैल्यूट. महानता की ओर आपकी यात्रा में और भी कई जीत हासिल हो. कीप साइन'.

इन सितारों के अलावा कंगना रनौत, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, आयुष्मान खुराना, कमल हासन, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. इस सितारों ने गुकेश की तारीफ भी की है.

kangana ranaut r madhawan
कंगना रनौत-आर. माधवन (Instagram)

गुकेश ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 में हिस्सा लिया. इस भारतीय चेसमास्टर का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से हुई. गुकेश ने सूझबूझ से लिरेन 14वीं बाजी में मात दी और यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए. उनके इस शानदार जीत पर हर कोई गर्व महशूस कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोम्माराजू डोमराजू ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है. डी. डोमराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में चीन के मास्टर डिंग लिरेन को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. महज 18 साल की उम्र में गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं. इस महान उपलब्धि पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला फिल्मी गलियारों में भी देखने को मिला है. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, अनुपम खेर, जूनियर एनटीआर समेत कई सितारों ने गुकेश को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

अमिताभ बच्चन
गुगेश की शानदार जीत पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डी. गुगेश के लिए पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'गुकेश डी. वर्ल्ड चैंपियन चेस. दुनिया में सबसे कम उम्र के. आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. आपकी वजह से पूरा विश्व भारत को सलाम कर रहा है. जय हिंद'.

चिरंजीवी
वहीं, चिरंजीवी ने चेस मास्टर को बधाई देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'वॉव, जस्ट, मेरा दिल गर्व से फूल गया डियर डी. गुकेश. क्या अद्भुत उपलब्धि है. भारत को आप पर गर्व है. 18 साल की आयु में 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन और इतिहास में केवल दूसरे भारतीय! सबसे बढ़कर अब तक के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनना. भारत आगे बढ़ रहा है. मेरा भारत महान'.

आर. माधवन
बॉलीवुड एक्टर-2023 एफटीआईआई के प्रेसिडेंट आर. माधवन ने भी देश के इस लाल को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डी. गुगेश की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हम ऐसा जब भी करते हैं तो हम जीतते हैं, जश्न मनाते हैं. हम प्रार्थना करते हैं और सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देते हैं. वर्ल्ड चैंपियन'.

r madhawan
आर. माधवन (Instagram)

एसएस राजामौली
आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी एक्स के जरिए डी गुगेश की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'भारत ने फिर से अपनी चाल चली. दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन बनने और वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित करने पर डी गुकेश को बधाई. जय हिंद'.

जूनियर एनटीआर
देवरा स्टार जूनियर एनटीआर ने डी गुकेश को सलामी ठोकी है. उन्होंने एक्स पर सैल्यूट इमोजी के साथ लिखा है, 'भारत के टैलेंटेड खिलाड़ी और दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन डी.गुकेश को सैल्यूट. महानता की ओर आपकी यात्रा में और भी कई जीत हासिल हो. कीप साइन'.

इन सितारों के अलावा कंगना रनौत, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, आयुष्मान खुराना, कमल हासन, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. इस सितारों ने गुकेश की तारीफ भी की है.

kangana ranaut r madhawan
कंगना रनौत-आर. माधवन (Instagram)

गुकेश ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 में हिस्सा लिया. इस भारतीय चेसमास्टर का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से हुई. गुकेश ने सूझबूझ से लिरेन 14वीं बाजी में मात दी और यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए. उनके इस शानदार जीत पर हर कोई गर्व महशूस कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.