हैदराबाद: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोम्माराजू डोमराजू ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है. डी. डोमराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में चीन के मास्टर डिंग लिरेन को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. महज 18 साल की उम्र में गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं. इस महान उपलब्धि पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला फिल्मी गलियारों में भी देखने को मिला है. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, अनुपम खेर, जूनियर एनटीआर समेत कई सितारों ने गुकेश को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
अमिताभ बच्चन
गुगेश की शानदार जीत पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डी. गुगेश के लिए पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'गुकेश डी. वर्ल्ड चैंपियन चेस. दुनिया में सबसे कम उम्र के. आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. आपकी वजह से पूरा विश्व भारत को सलाम कर रहा है. जय हिंद'.
T 5222 - Gukesh D world champion chess .. the youngest in the World ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 12, 2024
you have made us all so proud .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
because of you the entire World salutes INDIA ..
JAI HIND pic.twitter.com/lx8LgFyRfl
WOW!!!! Just WOW !!! My heart swells with pride Dear @DGukesh !!! 👏👏👏👏👏 What A Phenomenal Feat!!
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 12, 2024
India is Absolutely Proud of you!! 🫡🫡18th World Chess Champion at the Age of 18 & Only The 2nd Indian in History!!!! Above ALL Becoming the Youngest World Champion EVER!!!! 😍…
चिरंजीवी
वहीं, चिरंजीवी ने चेस मास्टर को बधाई देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'वॉव, जस्ट, मेरा दिल गर्व से फूल गया डियर डी. गुकेश. क्या अद्भुत उपलब्धि है. भारत को आप पर गर्व है. 18 साल की आयु में 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन और इतिहास में केवल दूसरे भारतीय! सबसे बढ़कर अब तक के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनना. भारत आगे बढ़ रहा है. मेरा भारत महान'.
INDIA MAKES ITS MOVE AGAIN! 🇮🇳🇮🇳
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 12, 2024
Congratulations @DGukesh on becoming the world’s youngest chess champion and making the nation proud on the global stage. Jai Hind!
आर. माधवन
बॉलीवुड एक्टर-2023 एफटीआईआई के प्रेसिडेंट आर. माधवन ने भी देश के इस लाल को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डी. गुगेश की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हम ऐसा जब भी करते हैं तो हम जीतते हैं, जश्न मनाते हैं. हम प्रार्थना करते हैं और सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देते हैं. वर्ल्ड चैंपियन'.
The new World Chess Champion is an Indian. Thank you dearest #GukeshD for making 1.4 Billion Indians happy and proud! Zindabad! Jai Hind! ❤️😍🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #WorldChampion #Chess @DGukesh pic.twitter.com/PB19ABeWs1
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 12, 2024
एसएस राजामौली
आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी एक्स के जरिए डी गुगेश की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'भारत ने फिर से अपनी चाल चली. दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन बनने और वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित करने पर डी गुकेश को बधाई. जय हिंद'.
Checkmate the impossible? Been there – DONE THAT! Massive kudos to Gukesh for this stellar victory. A champion in every sense! @DGukesh #KingOfTheGame pic.twitter.com/mH9ujUiqDW
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 12, 2024
A grand salute to @DGukesh, India's prodigy and the world's youngest chess champion. Here's to many more victories on your journey to greatness. Keep shining!
— Jr NTR (@tarak9999) December 12, 2024
जूनियर एनटीआर
देवरा स्टार जूनियर एनटीआर ने डी गुकेश को सलामी ठोकी है. उन्होंने एक्स पर सैल्यूट इमोजी के साथ लिखा है, 'भारत के टैलेंटेड खिलाड़ी और दुनिया के सबसे यंग चेस चैंपियन डी.गुकेश को सैल्यूट. महानता की ओर आपकी यात्रा में और भी कई जीत हासिल हो. कीप साइन'.
History checkmated! Kudos to @DGukesh for becoming the youngest World Champion in chess history. India beams with pride!
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 12, 2024
Overcoming the opponent’s advantageous white pieces in the final game, speaks volumes of our champions composure and fortitude. pic.twitter.com/zlwlRxH6cX
इन सितारों के अलावा कंगना रनौत, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, आयुष्मान खुराना, कमल हासन, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. इस सितारों ने गुकेश की तारीफ भी की है.
D. Gukesh makes India proud by winning the 2024 FIDE World Chess Championship🇮🇳, becoming the youngest ever world chess champion.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) December 12, 2024
Congratulations 🙌 @DGukesh#WorldChessChampion pic.twitter.com/VsR3QU7XuU
गुकेश ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 में हिस्सा लिया. इस भारतीय चेसमास्टर का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से हुई. गुकेश ने सूझबूझ से लिरेन 14वीं बाजी में मात दी और यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए. उनके इस शानदार जीत पर हर कोई गर्व महशूस कर रहा है.