हैदराबाद : कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन बीती 14 जून को थिएटर्स में चल पड़ी है. फिल्म चंदू चैंपियन को फैंस और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, चंदू चैंपियन के मेकर्स ने ओपनिंग डे पर ही दर्शकों को सिर्फ 150 रुपये में फिल्म देखने का मौका दिया था. यह ऑफर फिल्म की रिलीज से पहले ही एलान हुआ था और ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने मोटा पैसा कमा लिया था. वहीं डे 1 पर टिकट विडों से 150 रुपये का टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फायदे का सौदा रहा, लेकिन चंदू चैंपियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. आइए जानते हैं, चंदू चैंपियन ने पहले दिन कितने की कमाई की है.
चंदू चैंपियन की ओपनिंग डे की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज 15 जून को चंदू चैंपियन की ओपनिंग डे की कमाई का खुलासा कर दिया है.चंदू चैंपियन ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.40 करोड़ का बिजनेस किया है. चंदू चैंपियन की यह कमाई उस वक्त में हैं, जब फिल्म का टिकट 150 रुपये में बेचा गया है. अगर फिल्म के टिकट का दाम 150 रुपये नहीं होता, तो यकीनन फिल्म ओपनिंग डे पर आसानी से 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करती.
अपनी फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कार्तिक
बता दें, नीचे दिए गईं फिल्में वो हैं, जिनसे कार्तिक ने ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन किया था, टिकट का दाम 150 रुपये होने की वजह से कार्तिक अपनी इन फिल्मों की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं.
कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्में
सत्यप्रेम की कथा - 9.25 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 37.35 करोड़) (कुल कलेक्शन- 77.55 करोड़)
भूल भुलैया 2 - 14.11 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 55.96 करोड़) (कुल कलेक्शन- 185.92 करोड़)
लव आज कल- 12 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 26 करोड़) (कुल कलेक्शन- 33.99 करोड़)
पति पत्नी और वो 9.10 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 35.94 करोड़) (कुल कलेक्शन- 86.89 करोड़)
लुका छिपी- 8.01 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड- 94.95 करोड़)