मुंबई : हॉलीवुड की स्टार और 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' फेम एक्ट्रेस जेंडाया अपनी अपकमिंग अमेरिकन रोमांटिक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'चैलेंजर्स' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को Luca Guadagnino ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'चैलेंजर्स' रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले बीती 21 फरवरी की रात फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 'चैलेंजर्स' का दूसरा ट्रेलर जेंडाया के फैंस को थ्रिल कर रहा है. फिल्म 'चैलेंजर्स' से जेंडाया एक बार फिर यह साबित करने जा रही हैं कि वह हॉलीवुड से कहीं नहीं जाने वाली हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस हादसे के बाद लाइफ बनी चैलेंजिंग
बता दें, जेंडाया फिल्म 'चैलेंजर्स' में ताशी डंकन नाम की एक टेनिस प्लेयर का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में देखेंगे कि ताशी गेम के दौरान चोटिल हो जाती हैं और उसके बाद उनकी जिंदगी में ऐसी उथल-पुथल होती है कि वह जीतने के लिए फिर अपने हिसाब का खेल खेलती हैं, जिसमें वह फिर अपना जिस्मानी पैंतरा भी इस्तेमाल करती हैं.
दरअसल, इस इंजरी के बाद ताशी का टेनिस स्टार बनने का करियर खत्म हो जाता है. इसके बाद वह ग्रैंड स्लेम चैंपियन आर्ट डोनाल्डसन से शादी कर लेती हैं. आर्ट का रोल एक्टर टॉमी फेस्ट निभा रहे हैं. अपनी हार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ताशी एक चैलेंजर टूर्नामेंट में भी भाग लेती हैं.
जेंडाया ने लगाया रोमांस का रोमांचक तड़का
फिल्म का तीसरा किरदार है पैट्रिक जिसे एक्टर जोश ऑ-कोनर निभा रहे हैं. पैट्रिक ताशी के पति आर्ट का जिगरी दोस्त है और ताशी का एक्स बॉयफ्रेंड भी है. इस चैलेंज में पैट्रिक भी हिस्सा लेता है और इसके बाद इन तीनों के बीच खेल के कोर्ट और उसके बाहर जबरदस्त खेल होता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि ताशी अपने पति और एक्स बॉयफ्रेंड दोनों के साथ एक ही समय में इन्जॉय करती हैं. ट्रेलर देखने के बाद आप भी फिल्म देखने के लिए टिकट का बंदोबस्त करने लगेंगे.
'चैलेंजर्स' के बारे में
बता दें, फिल्म चैलेंजर्स का पहला ट्रेलर जून 2023 को रिलीज हुआ था. जेंडाया, टॉमी फेस्ट और जोश ऑ-कोनर स्टारर फिल्म चैलेंजर्स आगामी 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इंतजार जेंडाया के फैंस को बेसब्री से है. बता दें, फिल्म की रिलीज डेट फिल्म राइटर की हड़ताल (SAG-AFTRA Strike) के चलते आगे खिसक गई थी. वहीं, अगस्त 2023 में फिल्म का वेनिस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी हुआ था. Justin Kuritzkes ने 'चैलेंजर्स' की कहानी को लिखा है. मेट्रो गोल्डविन मेयर पास्कल पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह एक अमेरिकी इंग्शिल फिल्म है.
ये भी पढे़ं : 'ओपेनहाइमर' और 'माइस्ट्रो' स्टार्स संग बाफ्टा से दीपिका पादुकोण की तस्वीर वायरल, फैंस लगा रहे ये अटकलें |