ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'शेरशाह' की कुड़ी ने कान्स के लिए पहना हाई-स्लिट गाउन, बोलीं- Rendezvous At Riviera - Cannes 2024 - CANNES 2024

Cannes 2024: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कान्स में अपनी खूबसूरती का जादू चलाने को तैयार हैं. शेरशाह एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में अपनी पहली उपस्थिति के लिए प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन हाई-स्लिट गाउन को सिलेक्ट किया है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत झलक शेयर की है, देखिए यहां...

Kiara Advani
कान्स से कियारा आडवाणी (@21496137 Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 11:09 PM IST

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली सुंदरी कियारा आडवाणी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा दिखाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. इस बीच कियारा ने हाई-स्लिट गाउन में अपनी पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है.

कियारा ने लिखा रिवेरा में मिलन स्थल
'कबीर सिंह' की प्रीती लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिसकी ग्लैमरस झलक कियारा ने फैंस के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो को शेयर कर कियारा ने कैप्शन में लिखा 'रिवेरा में मिलन स्थल'.

कियारा समेत ये सुंदरियां बिखेर रहीं कान्स में जलवा
शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में 'शेरशाह' एक्ट्रेस कियारा प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किए गए हाई-स्लिट गाउन में कार से उतरती नजर आ रही हैं. गाउन के साथ कियारा हैवी पर्ल के झुमकों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ही अन्य सुंदरियों ने भी शिरकत की है. कियारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो वह राम चरण की फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी झोली में डॉन-3 भी है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली सुंदरी कियारा आडवाणी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा दिखाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. इस बीच कियारा ने हाई-स्लिट गाउन में अपनी पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है.

कियारा ने लिखा रिवेरा में मिलन स्थल
'कबीर सिंह' की प्रीती लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिसकी ग्लैमरस झलक कियारा ने फैंस के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो को शेयर कर कियारा ने कैप्शन में लिखा 'रिवेरा में मिलन स्थल'.

कियारा समेत ये सुंदरियां बिखेर रहीं कान्स में जलवा
शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में 'शेरशाह' एक्ट्रेस कियारा प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किए गए हाई-स्लिट गाउन में कार से उतरती नजर आ रही हैं. गाउन के साथ कियारा हैवी पर्ल के झुमकों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ही अन्य सुंदरियों ने भी शिरकत की है. कियारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो वह राम चरण की फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी झोली में डॉन-3 भी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.