ETV Bharat / entertainment

बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, संघर्ष के दिनों को किया याद - Sonu Nigam Kedarnath Dham - SONU NIGAM KEDARNATH DHAM

Bollywood Singer Sonu Nigam केदारनाथ धाम में बॉलीवुड गायक सोनू निगम की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई. सोनू निगम का हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Bollywood singer Sonu Nigam reached Kedarnath Dham
बॉलीवुड गायक सोनू निगम पहुंचे केदारनाथ धाम (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 12:54 PM IST

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने किए बाबा केदार के दर्शन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग/चमोली (उत्तराखंड): जाने-माने बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने आज सुबह भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए. सोनू निगम सुबह सवा सात बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर तीर्थयात्रियों व उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें देखने और बातचीत को उत्सुक दिखे. बाद में कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, हेलीपैड पर मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. उनके साथ पारिवारिक जन भी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे.

मंदिर समिति प्रभारी ने प्रसाद किया भेंट: हेलीपैड से पैदल वह केदारनाथ मंदिर आए और बाहर से प्रणाम किया. तत्पश्चात यात्रियों के साथ ही मंदिर में प्रवेश किया. उन्होंने भगवान शिव की आराधना की तथा जलाभिषेक किया. मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बालीवुड सिंगर सोनू निगम का स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद प्रसिद्ध गायक सोनू निगम अभिभूत दिखे.

संघर्ष के दिनों को किया याद: जब उनसे पूछा गया कि वह अचानक भगवान केदारनाथ के दर्शन को आ गए. उन्होंने कहा कि यही समझो उन्हें भगवान केदारनाथ का बुलावा आया था. वह ईश्वर के प्रति सदा कृतज्ञ रहे हैं. सोनू ने कहा कि वह साथ ही अपने संघर्ष के बुरे-भले दिनों को तथा उस समय के सहयोगियों को हमेशा याद रखते हैं, जिन्होंने मुंबई में बुरे दौर में उनको संभाला. जब वह अपने पिता के साथ शादियों में स्टेज पर गाते थे, उनके संदेश आते हैं. तीर्थयात्री समझ गये कि उनका इशारा उनके गाये प्रसिद्ध गाने की तरफ भी है.

केदारनाथ के बाद बदरीनाथ पहुंचे सोनू: बाबा केदार के दर्शन के बाद सोनू निगम भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर सोनू निगम को भगवान का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया.

कई भाषाओं में उनके गाने हिट: उल्लेखनीय है कि बॉर्डर फिल्म में "संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, जो चिठ्ठी आती है पूछे जाती है कि घर कब आओगे" गीत को गाकर सोनू निगम को देश विदेश में उनके प्रशंसकों ने सिर आंखों पर बिठा दिया था. आज 27 वर्ष बाद भी यह गाना लोकप्रियता के पहले पायदान पर है. सोनू निगम ने देश की सभी भाषाओं में गाने गाए, माता रानी के जागरण, भजनों को भी ख्याति मिली. हिंदी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, बंगाली हो या मराठी गाने गाये हैं. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी समेत पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल पुष्पवान,‌लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

पढ़ें-

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने किए बाबा केदार के दर्शन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग/चमोली (उत्तराखंड): जाने-माने बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने आज सुबह भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए. सोनू निगम सुबह सवा सात बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर तीर्थयात्रियों व उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें देखने और बातचीत को उत्सुक दिखे. बाद में कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, हेलीपैड पर मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. उनके साथ पारिवारिक जन भी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे.

मंदिर समिति प्रभारी ने प्रसाद किया भेंट: हेलीपैड से पैदल वह केदारनाथ मंदिर आए और बाहर से प्रणाम किया. तत्पश्चात यात्रियों के साथ ही मंदिर में प्रवेश किया. उन्होंने भगवान शिव की आराधना की तथा जलाभिषेक किया. मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बालीवुड सिंगर सोनू निगम का स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद प्रसिद्ध गायक सोनू निगम अभिभूत दिखे.

संघर्ष के दिनों को किया याद: जब उनसे पूछा गया कि वह अचानक भगवान केदारनाथ के दर्शन को आ गए. उन्होंने कहा कि यही समझो उन्हें भगवान केदारनाथ का बुलावा आया था. वह ईश्वर के प्रति सदा कृतज्ञ रहे हैं. सोनू ने कहा कि वह साथ ही अपने संघर्ष के बुरे-भले दिनों को तथा उस समय के सहयोगियों को हमेशा याद रखते हैं, जिन्होंने मुंबई में बुरे दौर में उनको संभाला. जब वह अपने पिता के साथ शादियों में स्टेज पर गाते थे, उनके संदेश आते हैं. तीर्थयात्री समझ गये कि उनका इशारा उनके गाये प्रसिद्ध गाने की तरफ भी है.

केदारनाथ के बाद बदरीनाथ पहुंचे सोनू: बाबा केदार के दर्शन के बाद सोनू निगम भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर सोनू निगम को भगवान का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया.

कई भाषाओं में उनके गाने हिट: उल्लेखनीय है कि बॉर्डर फिल्म में "संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, जो चिठ्ठी आती है पूछे जाती है कि घर कब आओगे" गीत को गाकर सोनू निगम को देश विदेश में उनके प्रशंसकों ने सिर आंखों पर बिठा दिया था. आज 27 वर्ष बाद भी यह गाना लोकप्रियता के पहले पायदान पर है. सोनू निगम ने देश की सभी भाषाओं में गाने गाए, माता रानी के जागरण, भजनों को भी ख्याति मिली. हिंदी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, बंगाली हो या मराठी गाने गाये हैं. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी समेत पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल पुष्पवान,‌लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

पढ़ें-

Last Updated : Jun 26, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.