अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद नामी-गिरामी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसमें खेल और फिल्म जगत की शख्सियतें भी शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री उवर्शी रौतेला भी अपने परिवार के साथ राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचीं. राममंदिर में उर्वशी लगभग 30 मिनट तक प्रभु की मूरत को निहारती रहीं. मंदिर की सुंदरता को देखकर वह भावविभोर हो गईं. पुजारी प्रदीप दास ने भगवान के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद दिया.
भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विश्व भर के विभिन्न क्षेत्रों के आति विशिष्ट जन शामिल हुए थे. जो नहीं शामिल हो सके, उनके आने का सिलसिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से लगातार जारी है. इसी क्रम में उर्वशी रौतेला अयोध्या पहुंचीं. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे राम मंदिर पहुंचीं और रामलला के दर्शन किए.
कुछ दिन पहले प्रियंका भी पति संग पहुंचीं थीं
कुछ दिन पहले बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति पति निक जांस और बेटी मालती के साथ पहुंची थी. उन्हें अयोध्या के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. साथ ही अयोध्या से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के दौरान प्रियंका ने यलो साड़ी पहनी थी जबकि निक भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और वहां उन्होंने कुर्ता कैरी किया. आपको
केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने भी किए दर्शन
आईपीएल के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने भी 21 मार्च को राम मंदिर के दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. केशव महाराज साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हैं. उनको लखनऊ सुपजायंट्स ने बेस प्राइस के साथ उनके बेस प्राइस 50 लाख में टीम के साथ जोड़ा था. रवि बिश्नोई को इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 करोड में अपनी टीम में शामिल किया था. लखनऊ के दोनों गेदबाजों ने एक साथ प्रतिष्ठित राम मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर केशव महाराज ने राम मंदिर की तस्वीरें शेयर कर खुशी व्यक्त की थी.