मुंबई: बिग बॉस तेलुगू कंटेस्टेंट शनमुख जसवंत कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. यूट्यूबर और एक्टर को ड्रग्स रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार शनमुख के भाई संपत विनय पर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उनके घर पर गांजा मिलने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर को भी हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार जसवंत के घर पर गांजा पाए जाने के बाद उन्हें हैदराबाद में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस शनमुख के भाई को गिरफ्तार करने के लिए हैदराबाद स्थित उनके घर गई थी, जब वह घर पर नहीं थे, तो उन्होंने शनमुख को गांजा के साथ पाया और तत्काल अरेस्ट कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनमुख और उसके भाई को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामलों की जांच में जुटी हुई है.
'विवा' में काम कर फेमस हुए शनमुख
बता दें कि शनमुख को सबरीश कंड्रेगुला और उनके भाई द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'विवा' में काम करने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और वह लोकप्रिय हो गए. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर हर्षा चेमुडु भी हैं. यूट्यूबर ने साल 2021 में बिग बॉस तेलुगू के पांचवें सीजन में भाग लिया था और वह उपविजेता बने थे. वहीं, साल 2021 में शनमुख को पुलिस ने हैदराबाद में शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था. एक्टर ने अपनी कार से तीन कारों और दो बाइकों को भी टक्कर मार दिया था.