मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल बनी हैं. सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनल में रैपर नाजे को हराया है. वहीं, सना अपनी इस जीत से बेहद खुश हैं. वहीं, अपने इस खास पल को अपने फैंस और बॉयफ्रेंड से शेयर कर रही हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के सेट से जीतकर बाहर आईं सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने उन्हें बधाई दी. साथ ही कहा कि उन्हें सना पर बेहद गर्व है, इतना ही नहीं श्रीकांत बुरेड्डी ने यहां सना संग अपनी शादी का एलान भी कर दिया.
![Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 Winner Wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-08-2024/22116821_thum.png)
दो महीने बाद शादी करेंगी सना मकबूल?
बता दें, सना की जीत के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, शादी के सवाल पर सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने कहा कि होगा और आप लोगों को सब पता चल जाएगा, दो महीनें में कुछ नहीं होगा, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन शादी जरूर होगी, हमारी शादी जरूर होगी और सभी को बुलाया जाएगा'.
सना ने मारी बाजी
बता दें, श्रीकांत बुरेड्डी और सना इस जीत से बेहद खुश हैं. बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के बाद सना अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के साथ घर गईं. सना की जीत से घर में कई कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं. इसमें टॉप 3 कंटेस्टेंट रणवीर शौरी और टॉप 5 की रेस से बाहर हुए कंटेस्टेंट अरमान मलिक का नाम शामिल हैं. रणवीर और शौरी ने सना को अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट बताया है. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में सना का मुकाबला रैपर नाजे से हुआ था.
Gold digger sana makbul ka bf 🤡 pic.twitter.com/GRx0x93lsD
— EՏԵɧeՐ ՏɧՐeՏԵɧԹ (@_esthershrestha) July 10, 2024
You have won Hearts 🥺❤️ Sana! 🔥🔥👑😱 #sanamakbul pic.twitter.com/pC8fl5D5hZ
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) August 2, 2024
साथ ही सना को बिग बॉस ओटीटी 3 का फिक्स्ड विनर कहा जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 का फिक्स्ड विनर कहने पर सना का क्या रिएक्शन है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें.
ये भी पढे़ं : बिग बॉस OTT 3 का 'फिक्स्ड विनर' कहने पर भडकीं सना मकबूल, बोलीं- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता - Sana Makbul |