ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 से इन 2 कंटेस्टेंट्स की छुट्टी, शो में जाह्नवी कपूर का खुलासा, फैमिली को रोस्ट करता है ये शख्स - Bigg Boss OTT 3 - BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss OTT 3 : अनिल कपूर अगले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले करेंगे. इससे पहले घर से इन दो कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो गई है. वहीं, शो में जाह्नवी कपूर पहुंचीं हैं, जहां उन्होंने अपनी फैमिली को रोस्ट करने वाले का नाम बताया है.

Bigg Boss OTT 3
बिग बॉस OTT 3 (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 5:25 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले वीक में एंटर करने जा रहा है. इससे पहले घर में अकल के ताले खोलने का एक मजेदार टास्क होगा. इसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूजे पर इल्जाम लगाकर उन्हें अक्ल का इस्तेमाल करने को कहेंगे. वही, इस वीकेंड का वार घर में शो के होस्ट अनिल कपूर की स्टार भतीजी जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट पहुंचेंगी. शो मेकर्स ने एक प्रोमो भी शेयर किया है. साथ ही इस वीकेंड का वार में तीन कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंटे की फिनाले वीक से पहले छुट्टी होने जा रही है.

घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स?

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 का फिलाने वीक 30 जुलाई से शुरु हो रहा है और 5 अगस्त को शो का फिनाले होगा. इससे पहले इस वीकेंड का वार के लिए नॉमिनेट हुए लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमार के सिर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बेघर हो गए हैं. शो से आए लेटेस्ट प्रोमो में शिवानी कुमारी नहीं दिख रही हैं.

जाह्नवी कपूर ने फैमिली पर कही ये बातें

वहीं, अनिल कपूर ने स्टार भतीजी जाह्नवी कपूर के साथ अपनी कपूर फैमिली का कास्टिंग टास्क खेला. इसमें अनिल कपूर ने जाह्नवी से पूछा कि लवकेश कटारिया की तरह कौन कपूर फैमिली में सबको रोस्ट करता है. इस पर जाह्नवी कपूर ने अपने एक्टर अंकल और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर का नाम लिया. अनिल कपूर ने दूसरा सवाल पूछा कि सना मकबूल की तरह कौन है कपूर फैमिली की दीवा. इस पर जाह्नवी कपूर ने बहुत ही फनी जवाब दिया. जाह्नवी कपूर ने कहा 'आजकल पापा घर के दीवा है, मेरे लुक्स से पहले उनके लुक्स आ जाते हैं.

घर में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 से पिछली बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख की छुट्टी हुई थी. इससे पहले पत्रकार दीपिका चौरसिया, दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी, पौलौमी दास और पायल मलिक आउट हो चुके हैं. वहीं, अब शिवानी और विशाल के बाहर होने की अटकले हैं. अगर ऐसा होता है घर में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन और नाजे के बीच टॉप 5 की रेस होगी.

16 कंटेस्टेंट्स ने ली थी शो में एंट्री

घर में इस वक्त दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पालौमी दास ने एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें:

बिग बॉस के मेकर्स ने अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो को बताया FAKE, बोले- अब एक्शन लेंगे - Bigg Boss OTT 3


'बिग बॉस OTT 3' फेम पायल मलिक का ट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का नोटिस, बोलीं- ये बर्दाश्त... - Payal Malik


हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले वीक में एंटर करने जा रहा है. इससे पहले घर में अकल के ताले खोलने का एक मजेदार टास्क होगा. इसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूजे पर इल्जाम लगाकर उन्हें अक्ल का इस्तेमाल करने को कहेंगे. वही, इस वीकेंड का वार घर में शो के होस्ट अनिल कपूर की स्टार भतीजी जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट पहुंचेंगी. शो मेकर्स ने एक प्रोमो भी शेयर किया है. साथ ही इस वीकेंड का वार में तीन कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंटे की फिनाले वीक से पहले छुट्टी होने जा रही है.

घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स?

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 का फिलाने वीक 30 जुलाई से शुरु हो रहा है और 5 अगस्त को शो का फिनाले होगा. इससे पहले इस वीकेंड का वार के लिए नॉमिनेट हुए लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमार के सिर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बेघर हो गए हैं. शो से आए लेटेस्ट प्रोमो में शिवानी कुमारी नहीं दिख रही हैं.

जाह्नवी कपूर ने फैमिली पर कही ये बातें

वहीं, अनिल कपूर ने स्टार भतीजी जाह्नवी कपूर के साथ अपनी कपूर फैमिली का कास्टिंग टास्क खेला. इसमें अनिल कपूर ने जाह्नवी से पूछा कि लवकेश कटारिया की तरह कौन कपूर फैमिली में सबको रोस्ट करता है. इस पर जाह्नवी कपूर ने अपने एक्टर अंकल और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर का नाम लिया. अनिल कपूर ने दूसरा सवाल पूछा कि सना मकबूल की तरह कौन है कपूर फैमिली की दीवा. इस पर जाह्नवी कपूर ने बहुत ही फनी जवाब दिया. जाह्नवी कपूर ने कहा 'आजकल पापा घर के दीवा है, मेरे लुक्स से पहले उनके लुक्स आ जाते हैं.

घर में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 से पिछली बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख की छुट्टी हुई थी. इससे पहले पत्रकार दीपिका चौरसिया, दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी, पौलौमी दास और पायल मलिक आउट हो चुके हैं. वहीं, अब शिवानी और विशाल के बाहर होने की अटकले हैं. अगर ऐसा होता है घर में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन और नाजे के बीच टॉप 5 की रेस होगी.

16 कंटेस्टेंट्स ने ली थी शो में एंट्री

घर में इस वक्त दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पालौमी दास ने एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें:

बिग बॉस के मेकर्स ने अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो को बताया FAKE, बोले- अब एक्शन लेंगे - Bigg Boss OTT 3


'बिग बॉस OTT 3' फेम पायल मलिक का ट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का नोटिस, बोलीं- ये बर्दाश्त... - Payal Malik


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.