हैदराबाद : सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी 3 से चर्चा में आईं शिवानी कुमारी ने अपने लाखों फैंस इकट्ठे कर लिए हैं. शिवानी कुमारी ने सोशल मीडिया से बिग बॉस ओटीटी 3 की सफर पूरा किया और अब उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. शिवानी कुमारी को लेकर फिल्म डायरेक्टर कैलाश ने सोशल मीडिया पर आकर यह जानकारी दी है. साथ ही फिल्म का नाम और उसका बजट भी बताया है.
शिवानी को मिल गई पहली बॉलीवुड फिल्म
कैलाश मासूम ने शिवानी कुमारी के साथ अपने ऑफिस से तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कैलाश और शिवानी को फिल्म के लिए डील करते देखा जा रहा है. कैलाश मासूम ने शिवानी संग फिल्म का एलान कर लिखा है, ग्रैंड फिनाले से पहले शिवानी को मिल गई बॉलीवुड फिल्म,
बतौर हीरोइन करेंगी फिल्म में काम, बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद शिवानी आज मेरे ऑफिस आईं साथ में अभिषेक भाई भी थे, करोड़ों की लागत से बनने वाली फिल्म घोड़ी पे चढ़के आना के लिए आज शिवानी को बतौर हीरोइन साइन किया, हालांकि शिवानी को बिग बॉस में जाने से पहले ही फिल्म में ले लिया था, लेकिन आज शिवानी को लीड रोल में फाइनल किया.
बतौर लीड रोल में दिखेंगे शिवानी
इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'इस फिल्म के निर्माता कैलाश मासूम ने कहा कि मुझे खुशी है कि शिवानी इस फिल्म में मुख्य हीरोइन के रूप में काम करेंगी उनके अंदर कमाल की प्रतिभा है, इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े स्टार तो हैं ही साउथ के भी कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं, बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए फिल्म की कास्ट एंड क्रू मेंबर्स के बारे में जानकारी देंगे'.
बता दें, शिबानी कुमारी को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. शिवानी अपने देसी और देहाती अंदाज से अपने फैंस को भाती हैं और बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से भी शिवानी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था. अब शिवानी के फैंस को उनकी पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें : |