मुंबई: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ली थी. जिसमें सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट पायल मलिक थीं. वहीं अरमान और कृतिका काफी टाइम तक बिग बॉस हाउस में थे. कृतिका फाइनल कंटेस्टेंट में से एक रहीं. जिसके बाद पायल ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की वजह से अरमान मलिक से तलाक लेने की बात कही थी. साथ ही ट्रोलर्स के खिलाफ उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद पायल ने हसबैंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. जिन्हें देखते ही कुछ यूजर्स चौंक गए और पूछने लगे कि अब तलाक कहां गया.
पायल ने कही थी तलाक की बात
जब बिग बॉस हाउस में अरमान और कृतिका साथ थे, तभी पायल ने अपने एक व्लॉग में कहा था कि- वे लोगों की तरफ से मिल रही इतनी नफरत की वजह से परेशान हो चुकी हैं. खासकर यह नफरत अब उनके बच्चों तक पहुंच रही है, जिसकी वजह से वे अरमान से तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने कहा था कि अरमान और कृतिका साथ रह सकते हैं और बच्चों को वो खुद संभाल लेंगी, लेकिन अब शो खत्म होने के बाद अरमान के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लोगों को चौंका दिया.
सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल
तस्वीरें शेयर करने के बाद पायल फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब कहां गया तलाक, ये सब नौटंकी है इन लोगों की'. एक ने लिखा, 'झूठ बोल रही थी फेम के लिए अब तलाक कहां गया'. एक ने लिखा, 'मुझे तो पता था सब ड्रामा है अटेंशन पाने का'.
बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की. कृतिका मलिक फाइनल कंटेस्टेंट में से एक रहीं. बता दें, टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स में सना मकबूल, नाजे, साई केतन राव, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक थीं. वहीं, टॉप 3 सना मकबूल, नाजे और रणवीर शौरी रहे.