ETV Bharat / entertainment

BB18: 'हाथ उखाड़ दूंगा..' चोरी का इल्जाम लगाने पर अविनाश पर भड़के करणवीर मेहरा, बोले- चोर के घर चोरी... - BIGG BOSS 18 PROMO

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में करणवीर मेहरा और अविनाश को जबरदस्त झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है.

Bigg Boss 18
बिग बॉस 18 (Bigg Boss poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 28, 2024, 3:02 PM IST

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस वक्त कंटेस्टेंट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं, क्योंकि शो में उनके बीच जबरदस्त झगड़े देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच झड़प हुई. अविनाश ने करण पर जब कॉफी चुराने का आरोप लगाया तो करणवीर भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर मेरे पर्सनल सामान को किसी ने हाथ लगाया तो उसका हाथ उखाड़कर फेंक दूंगा.

करणवीर- अविनाश के बीच हुई झड़प

दरअसल नए प्रोमो में अविनाश कॉफी को लेकर कहते हैं कि, 'कॉफी इसी ने चुराई है मेरी'. इस बात पर करणवीर भड़क गए और कहते हैं कि, 'मैं सामने से लेने वालों में से हूं जब पीनी होगी तो चोरी करने की जरुरत नहीं. चोर के घर चोरी हो सकती है कभी'. तब अविनाश कहते हैं- 'यार आप चिढ़ क्यों रहे हो. अगर मैं आपका कबर्ड आके दाएं बाएं करु, ऊपर नीचे करू चलेगा'. इस पर करवीर गुस्से में कहते हैं- 'अगर मेरा पर्सनल सामान छूते हुए दिख गया तो मैं उखाड़कर फेंक दूंगा उनका हाथ'.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते कुछ जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें रजत दलाल, विवियन डिसेना, नायरा बनर्जी और अविनाश मिश्रा शामिल है. वहीं आपको बता दें पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो चुकी हैं. इस बीच इस वीकेंड का वार में अजय देवगन और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन करने बिग बॉस 18 में आए थे. खबरें हैं कि सिंघम अगेन में सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो करने जा रहे हैं. फिलहाल घर से 3 लोग बेघर हो गए हैं वहीं अब केवल 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस वक्त कंटेस्टेंट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं, क्योंकि शो में उनके बीच जबरदस्त झगड़े देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच झड़प हुई. अविनाश ने करण पर जब कॉफी चुराने का आरोप लगाया तो करणवीर भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर मेरे पर्सनल सामान को किसी ने हाथ लगाया तो उसका हाथ उखाड़कर फेंक दूंगा.

करणवीर- अविनाश के बीच हुई झड़प

दरअसल नए प्रोमो में अविनाश कॉफी को लेकर कहते हैं कि, 'कॉफी इसी ने चुराई है मेरी'. इस बात पर करणवीर भड़क गए और कहते हैं कि, 'मैं सामने से लेने वालों में से हूं जब पीनी होगी तो चोरी करने की जरुरत नहीं. चोर के घर चोरी हो सकती है कभी'. तब अविनाश कहते हैं- 'यार आप चिढ़ क्यों रहे हो. अगर मैं आपका कबर्ड आके दाएं बाएं करु, ऊपर नीचे करू चलेगा'. इस पर करवीर गुस्से में कहते हैं- 'अगर मेरा पर्सनल सामान छूते हुए दिख गया तो मैं उखाड़कर फेंक दूंगा उनका हाथ'.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते कुछ जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें रजत दलाल, विवियन डिसेना, नायरा बनर्जी और अविनाश मिश्रा शामिल है. वहीं आपको बता दें पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो चुकी हैं. इस बीच इस वीकेंड का वार में अजय देवगन और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन करने बिग बॉस 18 में आए थे. खबरें हैं कि सिंघम अगेन में सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो करने जा रहे हैं. फिलहाल घर से 3 लोग बेघर हो गए हैं वहीं अब केवल 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.