ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 18 New Promo: चाहत पांडे को लेकर घर में हाथापाई पर उतर आए ये 2 कंटेस्टेंट, अब शो मेकर्स करेंगे फैसला - BIGG BOSS 18 PROMO

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश के बीच चाहत पांडे कि किसी बात पर हाथापाई हो गई.

Bigg Boss 18 Promo
बिग बॉस 18 प्रोमो (Bigg Boss Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 3:58 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आ चुका है प्रोमो में चाहत पांडे और अविनाश के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई. जिसके बाद रजत दलाल चाहत पांडे के सपोर्ट में आए और फिर बात इतनी बढ़ गई कि रजत दलाल और अविनाश के बीच हाथापाई तक हो गई. इसी बात को लेकर बाद में करणवीर बीच में आए और उन्होंने पूरी बात सुनने के बाद अविनाश को शो के लिए अंडर 18 बताया साथ ही बिग बॉस के सामने परेशान होकर एक नई डिमांड रख दी.

रजत दलाल-अविनाश के बीच हुई हाथापाई

नए प्रोमो में चाहत अविनाश से पूछा कि तुमने टेबल नहीं साफ किया. इसके बाद अविनाश ने जवाब दिया कि मैं तुम्हें क्यों बताऊं. बीच में रजत आता है और कहता है तू रात में उसको दुखी करने में क्यों लगा हुआ है. कोई किसी लड़की को बिना बात के दुखी नहीं करेगा. इस पर चाहत करती है दो थप्पड़ लगाने चाहिए इसको. इस बीच बात आगे बढ़ जाती है और दोनों एक दूसरे की कॉलर पकड़ लेते हैं औ हाथापाई करने लगते हैं.

करणवीर ने रखी बिग बॉस के सामने ये डिमांड

इसी बात को लेकर बाद में करणवीर, चाहत, अविनाश के बीच बात हुई. जिस पर करणवीर ने बातों का कन्क्लुजन निकालते हुए कहा कि अविनाश तुम बिग बॉस 18 के लिए अंडर एज हो. थोड़ी बड़ी चीजों पर लड़ाई करो यार, थोड़ा मजा आए लड़ने में. कोई भेजो बिग बॉस अक्लमंद इंसान जिससे लडूं मैं.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें शहजादा धामी, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, अरफीन और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं. बता दें पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है जिसमें मुस्कान बामने और नायरा बैनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आ चुका है प्रोमो में चाहत पांडे और अविनाश के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई. जिसके बाद रजत दलाल चाहत पांडे के सपोर्ट में आए और फिर बात इतनी बढ़ गई कि रजत दलाल और अविनाश के बीच हाथापाई तक हो गई. इसी बात को लेकर बाद में करणवीर बीच में आए और उन्होंने पूरी बात सुनने के बाद अविनाश को शो के लिए अंडर 18 बताया साथ ही बिग बॉस के सामने परेशान होकर एक नई डिमांड रख दी.

रजत दलाल-अविनाश के बीच हुई हाथापाई

नए प्रोमो में चाहत अविनाश से पूछा कि तुमने टेबल नहीं साफ किया. इसके बाद अविनाश ने जवाब दिया कि मैं तुम्हें क्यों बताऊं. बीच में रजत आता है और कहता है तू रात में उसको दुखी करने में क्यों लगा हुआ है. कोई किसी लड़की को बिना बात के दुखी नहीं करेगा. इस पर चाहत करती है दो थप्पड़ लगाने चाहिए इसको. इस बीच बात आगे बढ़ जाती है और दोनों एक दूसरे की कॉलर पकड़ लेते हैं औ हाथापाई करने लगते हैं.

करणवीर ने रखी बिग बॉस के सामने ये डिमांड

इसी बात को लेकर बाद में करणवीर, चाहत, अविनाश के बीच बात हुई. जिस पर करणवीर ने बातों का कन्क्लुजन निकालते हुए कहा कि अविनाश तुम बिग बॉस 18 के लिए अंडर एज हो. थोड़ी बड़ी चीजों पर लड़ाई करो यार, थोड़ा मजा आए लड़ने में. कोई भेजो बिग बॉस अक्लमंद इंसान जिससे लडूं मैं.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें शहजादा धामी, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, अरफीन और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं. बता दें पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है जिसमें मुस्कान बामने और नायरा बैनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.