हैदराबाद: रोहित शेट्टी और अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसे बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' से कड़ी टक्कर मिल रही है. कार्तिक ऑर्यन स्टारर ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 158.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस हफ्ते कोई बड़ी रिलीज न होने की वजह से दोनों फिल्में इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है.
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी पर भारी पड़ी. वहीं दूसरे वीकेंड में 'भूल भुलैया 3' बाजी पलट दी. दूसरे शुक्रवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रोहित शेट्टी की फिल्म से ज्यादा कमाई की है.
#SinghamAgain India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 8, 2024
Day 7: 8.75 Cr
Total: 173 Cr
India Gross: 207.5 Cr
Details: https://t.co/552u1JJB3N
सैकनिल्क के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' ने रिलीज के 8वें दिन भी सिंगल डिजिट में कमाई की. हालांकि कार्तिक आर्यन की फिल्म का पलड़ा भारी रहा. दूसरे शुक्रवार को अनीस बज्मी की निर्देशित फिल्म ने लगभग 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों से सजी सिंघम अगेन ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
#BhoolBhulaiyaa3 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 8, 2024
Day 7: 9.5 Cr
Total: 158.25 Cr
India Gross: 189.75 Cr
Details: https://t.co/xpGbZQNC4m
'सिंघम अगेन' ने 7वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई के साथ गिरावट के बावजूद, अच्छी कमाई कर रही है. इसके शुरुआती सप्ताह के अंत तक इसकी कुल कमाई 173 करोड़ हो गई है. 1 नवंबर को ही रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने दैनिक कमाई में बढ़त हासिल की है. इसने 'सिंघम अगेन' के 8.75 करोड़ की तुलना में 9.5 करोड़ की कमाई की है. फिलहाल 8 दिनों के बाद 'सिंघम अगेन' ने 180.5 करोड़ रुपये और 'भुल भुलैया 3' ने 167.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.