ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक में लगा अमेरिकन तड़का, कार्तिक आर्यन संग दिलजीत दोसांझ ने दी पंजाबी वाइब - KARTIK AARYAN BHOOL BHULAIYAA 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track के लिए कार्तिक ने दिलजीत दोसांझ और अमेरकिन सिंगर पिटबुल के साथ धमाकेदार कोलेब किया है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन-दिलजीत दोसांझ-पिटबुल (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 15, 2024, 12:34 PM IST

मुंबई: तैयार हो जाइए, भूल भुलैया 3 के चाहने वालों! कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा दिलजीत दोसांझ और पिटबुल के साथ मिलकर दुनियाभर में धूम मचाने वाली है, जो टाइटल ट्रैक में एक नया ट्विस्ट जोड़ रही है. जी हां, आपने सही सुना! आज, 15 अक्टूबर को, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 3 के मोस्ट अवेटेड टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज कर दिया है. जो काफी धमाकेदार है इसे देखकर लग रहा है कि टाइटल ट्रैक काफी शानदार होने वाला है.

पंजाबी और अमेरिकन तड़के के साथ रिलीज होगा टाइटल ट्रैक

ग्लोबल स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ और मशहूर इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन पिटबुल कार्तिक आर्यन की भूल भलैया 3 के टाइटल के लिए कोलेब करके नया ट्वीस्ट जोड़ने जा रहे हैं. टाइटल ट्रैक में सबसे आगे भारत के दिलों की धड़कन, कार्तिक आर्यन हैं, जो अपने शानदार डांस मूव्स और सिग्नेचर स्वैग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. टीजर में यह अनाउंस किया गया कि टाइटल ट्रैक कल यानि 16 अक्टूबर को रिलीज होगा. कार्तिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'रूह बाबा सबसे बेहतरीन कोलैब दिलजीत x पिटबुल और ओजी नीरज के साथ ग्लोबल हो गए हैं. भूल भुलैया 3 की स्पूकीस्लाइड के लिए तैयार हो जाइए.

अपने चार्ट-टॉपिंग रीक्रिएशन के लिए मशहूर तनिष्क बागची ने इस साउंडट्रैक में नया अंदाज जोड़ा है जो फैंस को काफी पसंद आया. फिलहाल इसकी छोटी सी झलक ही सामने आई है कल पूरा टाइटल ट्रैक रिलीज होगा. पिटबुल की बात करें तो यह पहली बार नहीं जब वे किसी इंडियन गाने के लिए कोलेब कर रहे हैं पांच साल पहले, उन्होंने गुरु रंधावा के साथ मिलकर टी-सीरीज के हिट ट्रैक स्लोली स्लोली के लिए कोलेब किया था जिसे बड़ी सफलता मिली और चार्ट में यह टॉप पर रहा.

इस बीच, दिलजीत इस साल कई हिट ट्रैक में नजर आए हैं. क्रू के लिए नैना में काम करने और गाने से लेकर कल्कि 2898 एडी में प्रभास के भैरव गान के लिए अपनी आवाज देने तक, दिलजीत वाकई ग्लोबल सेंसेशन बन गए हैं. बहरहाल फैंस को पूरे टाइटल ट्रैक का बेसब्री से इंतजार है. भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: तैयार हो जाइए, भूल भुलैया 3 के चाहने वालों! कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा दिलजीत दोसांझ और पिटबुल के साथ मिलकर दुनियाभर में धूम मचाने वाली है, जो टाइटल ट्रैक में एक नया ट्विस्ट जोड़ रही है. जी हां, आपने सही सुना! आज, 15 अक्टूबर को, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 3 के मोस्ट अवेटेड टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज कर दिया है. जो काफी धमाकेदार है इसे देखकर लग रहा है कि टाइटल ट्रैक काफी शानदार होने वाला है.

पंजाबी और अमेरिकन तड़के के साथ रिलीज होगा टाइटल ट्रैक

ग्लोबल स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ और मशहूर इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन पिटबुल कार्तिक आर्यन की भूल भलैया 3 के टाइटल के लिए कोलेब करके नया ट्वीस्ट जोड़ने जा रहे हैं. टाइटल ट्रैक में सबसे आगे भारत के दिलों की धड़कन, कार्तिक आर्यन हैं, जो अपने शानदार डांस मूव्स और सिग्नेचर स्वैग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. टीजर में यह अनाउंस किया गया कि टाइटल ट्रैक कल यानि 16 अक्टूबर को रिलीज होगा. कार्तिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'रूह बाबा सबसे बेहतरीन कोलैब दिलजीत x पिटबुल और ओजी नीरज के साथ ग्लोबल हो गए हैं. भूल भुलैया 3 की स्पूकीस्लाइड के लिए तैयार हो जाइए.

अपने चार्ट-टॉपिंग रीक्रिएशन के लिए मशहूर तनिष्क बागची ने इस साउंडट्रैक में नया अंदाज जोड़ा है जो फैंस को काफी पसंद आया. फिलहाल इसकी छोटी सी झलक ही सामने आई है कल पूरा टाइटल ट्रैक रिलीज होगा. पिटबुल की बात करें तो यह पहली बार नहीं जब वे किसी इंडियन गाने के लिए कोलेब कर रहे हैं पांच साल पहले, उन्होंने गुरु रंधावा के साथ मिलकर टी-सीरीज के हिट ट्रैक स्लोली स्लोली के लिए कोलेब किया था जिसे बड़ी सफलता मिली और चार्ट में यह टॉप पर रहा.

इस बीच, दिलजीत इस साल कई हिट ट्रैक में नजर आए हैं. क्रू के लिए नैना में काम करने और गाने से लेकर कल्कि 2898 एडी में प्रभास के भैरव गान के लिए अपनी आवाज देने तक, दिलजीत वाकई ग्लोबल सेंसेशन बन गए हैं. बहरहाल फैंस को पूरे टाइटल ट्रैक का बेसब्री से इंतजार है. भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.