- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस यामिनी सिंह की सुर्खियां बटोरने वाली भोजपुरी फिल्म 'प्यार का देवता' की चर्चा खूब हो रही है. इस फिल्म का बहुत ही प्यारा रोमांटिक गाना 'सरक जाता पेट से पिया' संगीत प्रेमियों के बीच आ गया है. इस गाने को सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने रोमांटिक अंदाज में गाकर अपने फैंस व ऑडियंस का मन बहला रहे हैं.
दोनों सितारों का परफॉर्मेंस अच्छाः भोजपुरी गाना में अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. प्यार के सागर में गोता लगा रहे हैं. दोनों सितारों का परफॉर्मेंस काफी कमाल का दिख रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के संगीतकार ओम झा हैं. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं.
रोमांटिक मिजाज में दिखी यामिनीः गाने की शुरुआत में यामिनी सिंह रोमांटिक मिजाज में नजर आ रही है. दूर से ही कातिल अदाओं से अरविंद अकेला कल्लू को निहार रही हैं. गौरतलब है कि साई शृंगार बैनर तले बनी फिल्म 'प्यार का देवता' के प्रोड्यूसर संजय कुमार सिंह हैं. एडिटर व निर्देशक एम फैजल रियाज़ और लेखक संजय राय हैं.
लीड रोल में अरविंद अकेला कल्लूः इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, नूर तूबा, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, सपना सिंह आदि हैं. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव 'कवि जी', स्वर श्याम देहाती, यादव राज, फनिदर राव, आशुतोष तिवारी, संतोष राजा हैं.
यह भी पढ़ेंः अरविंद अकेला कल्लू और आस्था सिंह का सॉन्ग 'पगली हंसातिया' वायरल, लाखों में पहुंचे Views - Bhojpuri Song 2024