- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः भोजपुरी संगीत जगत में अपनी अदाओं से तहलका मचा रही काजल त्रिपाठी का इन दिनों काफी जलवा देखने को मिल रहा है. खूबसूरती के साथ-साथ डांस मूमेंट दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसी बीच बुधवार को भोजपुरी गाना लुलिया के टिकुलिया रिलीज हो गया है. गाने में काजल त्रिपाठी नए गेटअप में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
गोल्डी यादव ने गाया है गानाः इस गाने को खूबसूरत अंदाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाकर शमां बांध दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे भोजपुरिया दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.
![लुलिया के टिकुलिया गाना में अभिनय करती काजल त्रिपाठी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-05-2024/bh-pat-03-bhojpuri-song-breaking-7204423_08052024153203_0805f_1715162523_994.jpg)
अमेरिका से आकर मस्ती करती दिखी काजलः इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी मस्ती में डांस करते हुए कहती है कि..'चलि के अमेरिका से आईटम बा आईल, सभे हैरान बाटे देखी स्टाईल, गांव के बदल देहलेस हुलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया, आईल बरियार मुश्किलिया हो.. लुलिया के टिकुलिया..'
वेस्टर्न आउटफिट में कमाल दिख रही काजलः इस गाने में गोल्डी यादव की आवाज श्रोताओं में मिठास का आभास करा रही है. इस गाने में वेस्टर्न आउटफिट में टॉप और ब्लू जींस पहने कर्ली काले घने स्टाइलिश बालों में काजल त्रिपाठी अपने रूप यौवन का जादू चला रही है.
![लुलिया के टिकुलिया गाना में अभिनय करती काजल त्रिपाठी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-05-2024/bh-pat-03-bhojpuri-song-breaking-7204423_08052024153203_0805f_1715162523_368.jpg)
रत्नाकर कुमार निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'लुलिया के टिकुलिया' का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में डांस और मस्ती करके काजल त्रिपाठी सबका होश उड़ा रही हैं. इस गाने को गीतकार दुर्गेश भट्ट ने लिखा है जबकि संगीतकार सावन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है. गाने के कोरियोग्राफर साहिल राज हैं.
यह भी पढ़ेंः
- प्रिया मलिक की आवाज में मैथिली लोकगीत "पहुनवा राघव" VIRAL, रिक्रिएशन सुन आप भी कहेंगे 'वाह' - Pahunwa Raghav
- गर्मी के मौसम में सुपरस्टार रितेश पांडेय के सॉन्ग 'आम दशहरी' ने बढ़ाया पारा, रिलीज के साथ हुआ VIRAL - Aam Dashahri
- भोजपुरी गीत 'रंगदार से प्यार होई' रिलीज, एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा के परफॉर्मेंस के कायल हुए दर्शक - New Bhojpuri Song