ETV Bharat / entertainment

'गिर गईल नथिया बरातिया में'.. भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना रिलीज, ढ़ा रही हैं कहर - Bhojpuri Actress Mahi Srivastava - BHOJPURI ACTRESS MAHI SRIVASTAVA

Gir Gail Nathiya Baratiya Me: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने धमाकेदार गानों से फैंस को दीवाना बनाती रहती है. इस बार भी उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'गिर गईल नथिया बरतिया में' आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 3:15 PM IST

पटना: भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव एक नया भोजपुरी लोकगीत 'गिर गईल नथिया बरतिया में' लेकर आई हैं. इस गाने में सिंगर गोल्डी यादव ने उनके साथ दिया है. यह गाना शादी विवाह में दुल्हन की सखियों द्वारा डांस, मस्ती और शरारत पर आधारित है. सिंगर गोल्डी यादव ने इस गाने को मस्ती भरे अंदाज में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है.

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर गाना रिलीज: वहीं, माही श्रीवास्तव हर बार की तरह नये-नये डांस स्टेप से सबका दिल जीत ले रही है. कलरफुल ब्लाउज और घघरा पहने जहां वह बला की खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं उनके मनमोहक अदा पर सब फिदा हो रहे हैं. यह शानदार लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही प्यारा किया गया है.

लोगों को अपना दीवाना बना रही: गौरतलब हो कि इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जमकर डांस करके गर्दा उड़ा दिया है और अपनी कातिल अदाओं के गजब का जादू चलाया है. वह अपने लटकों-झटकों से महफिल लूट रही हैं. इसके साथ ही माही श्रीवास्तव सबका अपनी शानदार अदायगी से मनोरंजन कर रही है और लोगों को अपना दीवाना बना रही है.

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

सिंहासन पर बैठी दिखी माही: माही श्रीवास्तव सिंहासन पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के पास डांस का तड़का लगाते हुए कहती है कि 'देले रहा यार जवन प्यार के निशानी, गलती में राते भुलवाई देले बानी, कि रहे सखी के शादी हमर भइल बरबादी, जयमाला देखे गईल रहीं रतिया में, हमर गिर गईल नथिया बरतिया में, सोना गिर गईल नथिया बरतिया में'

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

रत्नाकर कुमार है निर्माता: बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'गिर गईल नथिया बरातिया में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार रोहन हलचल ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास ने मधुर संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफर योगेश मोरया-रॉबर्ट ने कोरियोग्राफी की है. डीओपी गौरव राय- रंजन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान और एडिटर आलोक गुप्ता हैं. पोस्ट प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है.

इसे भी पढ़े- माही श्रीवास्तव पति को खिला रही हैं 'चटनिया', गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना हुआ VIRAL - Bhojpuri Song

पटना: भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव एक नया भोजपुरी लोकगीत 'गिर गईल नथिया बरतिया में' लेकर आई हैं. इस गाने में सिंगर गोल्डी यादव ने उनके साथ दिया है. यह गाना शादी विवाह में दुल्हन की सखियों द्वारा डांस, मस्ती और शरारत पर आधारित है. सिंगर गोल्डी यादव ने इस गाने को मस्ती भरे अंदाज में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है.

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर गाना रिलीज: वहीं, माही श्रीवास्तव हर बार की तरह नये-नये डांस स्टेप से सबका दिल जीत ले रही है. कलरफुल ब्लाउज और घघरा पहने जहां वह बला की खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं उनके मनमोहक अदा पर सब फिदा हो रहे हैं. यह शानदार लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही प्यारा किया गया है.

लोगों को अपना दीवाना बना रही: गौरतलब हो कि इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जमकर डांस करके गर्दा उड़ा दिया है और अपनी कातिल अदाओं के गजब का जादू चलाया है. वह अपने लटकों-झटकों से महफिल लूट रही हैं. इसके साथ ही माही श्रीवास्तव सबका अपनी शानदार अदायगी से मनोरंजन कर रही है और लोगों को अपना दीवाना बना रही है.

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

सिंहासन पर बैठी दिखी माही: माही श्रीवास्तव सिंहासन पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के पास डांस का तड़का लगाते हुए कहती है कि 'देले रहा यार जवन प्यार के निशानी, गलती में राते भुलवाई देले बानी, कि रहे सखी के शादी हमर भइल बरबादी, जयमाला देखे गईल रहीं रतिया में, हमर गिर गईल नथिया बरतिया में, सोना गिर गईल नथिया बरतिया में'

Gir Gail Nathiya Baratiya Me
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और धमाकेदार गाना रिलीज (ETV Bharat)

रत्नाकर कुमार है निर्माता: बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'गिर गईल नथिया बरातिया में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार रोहन हलचल ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास ने मधुर संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं और कोरियोग्राफर योगेश मोरया-रॉबर्ट ने कोरियोग्राफी की है. डीओपी गौरव राय- रंजन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान और एडिटर आलोक गुप्ता हैं. पोस्ट प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है.

इसे भी पढ़े- माही श्रीवास्तव पति को खिला रही हैं 'चटनिया', गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना हुआ VIRAL - Bhojpuri Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.