मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में भारत पवेलियन का उद्घाटन समारोह बुधवार को हुआ. देश का प्रतिनिधित्व करते हुए, इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री के सचिव, संजय जाजू, एच.ई. फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इस साल कान्स फिल्म मार्केट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
-
I&B Secretary, Sanjay Jaju (@sjaju1) along with @JawedAshraf5, Ambassador of India to France and Monaco inaugurated the #BharatPavilion on the theme "Create in Bharat" at #Cannes2024.#IndiaAtCannes #CreateInBharat #FilmFestival@FranceinIndia @IndiaembFrance @Festival_Cannes… pic.twitter.com/zTIuOEvng1
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 15, 2024
भारत पवेलियन के उद्घाटन में इन हस्तियों ने लिया हिस्सा
भारत पलेवियन के उद्घाटन में संजय जाजू और जावेद अशरफ के अलावा इस कार्यक्रम में थोलोआना रोज नचेके, चेयरपर्सन, नेशनल फिल्म एंड वीडियो फाउंडेशन, दक्षिण अफ्रीका, क्रिश्चियन ज्यून, फिल्म विभाग के निदेशक, डिप्टी जनरल डेलिगेट, कान्स फिल्म फेस्टिवल और फिल्म मेकर रिची मेहता ने भी भारत पवेलियन के उद्घाटन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उद्घाटन के अवसर पर, संजय जाजू ने कहा, 'इस साल कान्स के ऑफिशियल सिलेक्शन में हर बार से ज्यादा भारतीय प्रोजेक्ट में शामिल करने की खुशी है. यह भारत के सिनेमा नेटवर्क को फैलाने के साथ ही एक नेटवर्क के रूप में काम करेगा.
पहली बार भारत पर्व की मेजबानी करेगा देश
वहीं जावेद अशरफ ने कहा, 'यह पहली बार है कि देश कान्स फिल्म में भारत पर्व की मेजबानी करेगा.' यह फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर से मशहूर फिल्मी हस्तियों, फिल्म मेकर्स, निर्देशकों, के साथ जुड़ने और क्रिएटिव कंटेंट प्रोत्साहित करता है.