मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तीन साल पहले मुंबई में आरआरआर प्री-रिलीज इवेंट में अपनी 2015 की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान के आधिकारिक सीक्वल की घोषणा की थी. सीक्वल की कहानी एस एस राजामौली के पिता के. वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे, जिन्होंने ओरिजनल फिल्म भी लिखी थी. कबीर खान ने इसे डायरेक्ट किया था. अब मेकर्स ने एक बार फिर सबसे प्रतीक्षित सीक्वल में से एक के बारे में बात की है.
हाल ही में कबीर खान ने सीक्वल 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए अपनी योजनाओं के बारे में खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा कि बजरंगी सच में एक आइकोनिक केरेक्टर है. वह अक्सर दर्शकों से सुनते हैं कि वे इस केरेक्टर को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
कबीर खान ने कहा कि चूंकि पहली फिल्म मुन्नी के इर्द-गिर्द घूमती थी, इसलिए कहानी समाप्त हो गई, क्योंकि केरेक्टर का आर्क पूरा हो गया. मेकर ने साझा किया कि कथा को आगे बढ़ाने के कई दिलचस्प तरीके हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो अभी कुछ है स्क्रिप्ट के लेवल पर तो नहीं. आइडिया हैं और बजरंगी को आगे ले जाने के कई दिलचस्प तरीके हैं.'
कबीर खान ने यह भी कहा कि स्क्रिप्ट अभी तैयार नहीं है, लेकिन उनके पास काम करने के लिए कुछ दिलचस्प विचार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह बजरंगी और चांद नवाब के कारनामों पर आधारित हो सकता है, जिनका किरदार सलमान और नवाजुद्दीन निभाएंगे.