मुंबई: दीपिका पादुकोण ने 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवार्ड्स में शामिल हुईं. इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने एक्टर जोनाथन ग्लेजर को 'बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज' का अवॉर्ड से सम्मानित किया. अब एक्ट्रेस का प्रेजेंटर स्पीच और बैकस्टेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.
19 फरवरी को दीपिका पादुकोण के एक फैन पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बाफ्टा अवॉर्ड फंक्शन से एक्ट्रेस की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं. दीपिका प्रेजेंटर स्पीच साझा करते हुए फैन पेज ने कैप्शन में लिखा है, 'ईई बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2024 के दौरान मंच पर 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज अवॉर्ड की घोषणा करती दीपिका पादुकोण का पूरा वीडियो'.
वायरल वीडियो में अवॉर्ड देने से पहले दीपिका स्टेज से फंक्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहती है, 'इस कैटेगरी में नॉमिनेटेड इनक्रेडिबल स्टोरीज रियल और काल्पनिक दुनिया को दर्शाती हैं जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं. आल्प्स से एंडीज, साउथ पोलैंड से सियोल तक, नॉमिनेज हैं... और बाफ्टा 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' को जाता है.'
दीपिका का बैकस्टेज तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. एक वीडियो में दीपिका का एंट्री की झलक दिखाई गई है. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए गोल्डन और सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी को चुना था. उन्होंने इवेंट में अपने देसी लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
बैकस्टेज तस्वीरों की बात करें तो उन्हें कुछ वायरल तस्वीरों में स्टेज पर जाने से पहले टच्प करते हुए देखा जा सकता है. इवेंट के हॉल में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज में देती नजर आई. इससे पहले दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में एक प्रेजेंटर के तौर पर डेब्यू किया था. ऑस्कर के बाद 'फाइटर' एक्ट्रेस ने इस साल बाफ्टा में डेब्यू किया गया.