हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' के कलेक्शन में सोमवार को बहुत बड़ी गिरावट दर्ज हुई. विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज ने अपने पहले वीकेंड पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, बैड न्यूज अपने मंडे टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई है. बीती 19 जुलाई को रिलीज हुई बैडन्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिन पूर कर लिए हैं. फिल्म ने अपने पहले सोमवार को कितनी कमाई की है और फिल्म का चार दिनों का कुल कितना कलेक्शन हो गया है. आइए जानते हैं.
बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम
बैड न्यूज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपये और रविवार को 11.45 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का तीन दिनों का (फर्स्ट वीकेंड) कलेक्शन 30.62 करोड़ रुपये हो चुका है. सैकनिल्क के अनुसार बैड न्यूज ने चौथ दिन यानि अपने पहले सोमवार को 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जोकि अबतक का फिल्म का सबसे कम दैनिक कलेक्शन है. वहीं, बीते रविवार के कलेक्शन की सोमवार के कलेक्शन से तुलना करें तो यह तीन गुना से कम है. वहीं, बैड न्यूज का चार दिनों का कुल कलेक्शन 33.2 करोड़ रुपये हो चुका है.
वहीं, बॉक्स ऑफिस बीती 12 जुलाई को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा और साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के लिए भी कमान मुश्किल हो रहा है. सरफिरा का 11 दिनों का कलेक्शन बैड न्यूज के 4 दिनों के कलेक्शन से बेहद कम है. वहीं, मेकर्स ने अब दर्शकों को फिल्म देखने का सुनहरा मौका दिया है. अब बैड न्यूज से दर्शकों के लिए गुड न्यूज आई है. अब फिल्म की एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री मिलेगी.
बैड न्यूज के बारे में बात करें तो इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और अपूर्व मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म बैड न्यूज करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म है.