मुंबई: आयुष्मान खुराना गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे. 'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड भी देखी. अब एक्टर ने इस खास पल को अपने फैंस संग साझा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
आयुष्मान खुराना ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिल्ली के परेड ग्राउड से गणतंत्र दिवस समारोह की खास झलकियां शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक इमोशनल नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा है, 'भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए. जब मैं हर साल अपने पूरे परिवार के साथ इसे दूरदर्शन पर देखा करता था. अविश्वसनीय रूप से उदासीन महसूस कर रहा हूं.'
पोस्ट की बात करें तो आयुष्मान ने पोस्ट में पहले एक वीडियो को एड किया है. वीडियो में एक्टर को हेलीकॉप्टर्स के एयर शो पर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने सेना के कुछ जवानों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई है. इसके अलावा वहां मौजूद भीड़ की एक झलक भी साझा की है.
आयुष्मान खुराना 26 जनवरी को दिल्ली में थे. एक्टर भी उन दर्शकों का हिस्सा थे जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड को लाइव देखा था. दिल्ली की सर्दी से निपटने के लिए उन्होंने ब्राइट नेहरू जैकेट पहना हुआ था. इस पर एक्टर ने व्हाइट कलर का शॉल कैरी किया हुआ था.
इससे पहले आयुष्मान खुराना को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देखा गया था. वे उन मशहूर हस्तियों में से एक थे जिन्हें इस समारोह में आमंत्रित किया गया था. उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत और रोहित शेट्टी जैसे अन्य सेलेब्स भी ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.