ETV Bharat / entertainment

'ओरों में कहां दम था' का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगी अजय देवगन की ये लव स्टोरी फिल्म - Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser Out

Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser Out : अजय देवगन की अगली फिल्म 'ओरों में कहां दम था' का आज 31 मई को टीजर रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Auron Mein Kahan Dum Tha
अजय देवगन (IMAGE - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 1:35 PM IST

Updated : May 31, 2024, 2:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर हाजिर हैं. पिछली बार एक्टर को फिल्म 'शैतान' में शानदार काम करते हुए देखा गया था और अब उनकी अगली फिल्म 'ओरों में कहां दम था', जोकि एक लव स्टोरी फिल्म है, चर्चा में हैं. 'ओरों में कहां दम था' का आज 31 मई को टीजर रिलीज हो चुका है. 'ओरों में कहां दम था' के मेकर्स ने इसकी जानकारी आज 31 मई की सुबह ही दे दी थी. साथ ही फिल्म 'ओरों में कहां दम था' का एक पोस्टर भी छोड़ा था. 'ओरों में कहां दम था' के पोस्टर में अजय देवगन का चेहरा तो नहीं दिखा लेकिन उनके सिर का पिछला हिस्सा जरूर दिख रहा था. 'ओरों में कहां दम था' के पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. 'ओरों में कहां दम था' अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से पहले ही रिलीज होगी.

कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर?

'ओरों में कहां दम था' को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. नीरज पांडे को हम स्पेशल ऑप्स, एमएस. धोनी अन्टोल्ड स्टोरी, बेबी, स्पेशल 26, अय्यारी और ए वेंसडे जैसी दमदार फिल्मों के लिए जानते हैं. नीरज पांडे ने ज्यादातर थ्रिलर फिल्में ही बनाई हैं और अब उनके पिटारे से लव स्टोरी फिल्म 'ओरों में कहां दम था' निकलकर आई है.

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'ओरों में कहां दम था' में अजय देवगन के साथ तबू, जिम्मी शेरगिल, सई मांजरेकर शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र हेरावत, कुमार मंगत पाठक, संगीता अहीर, शीतल भाटिया हैं. फिल्म में एम.एम क्रीम का म्यूजिक है. फिल्म के गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. वहीं, एन एच और पनोरमा स्टूडियो फिल्म 'ओरों में कहां दम था' को पेश कर रहे हैं. फिल्म 'ओरों में कहां दम था' आगामी 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan

Biopic: देश के पहले दलित क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे अजय देवगन, पढ़ें डिटेल - Ajay Devgn

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर हाजिर हैं. पिछली बार एक्टर को फिल्म 'शैतान' में शानदार काम करते हुए देखा गया था और अब उनकी अगली फिल्म 'ओरों में कहां दम था', जोकि एक लव स्टोरी फिल्म है, चर्चा में हैं. 'ओरों में कहां दम था' का आज 31 मई को टीजर रिलीज हो चुका है. 'ओरों में कहां दम था' के मेकर्स ने इसकी जानकारी आज 31 मई की सुबह ही दे दी थी. साथ ही फिल्म 'ओरों में कहां दम था' का एक पोस्टर भी छोड़ा था. 'ओरों में कहां दम था' के पोस्टर में अजय देवगन का चेहरा तो नहीं दिखा लेकिन उनके सिर का पिछला हिस्सा जरूर दिख रहा था. 'ओरों में कहां दम था' के पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. 'ओरों में कहां दम था' अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से पहले ही रिलीज होगी.

कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर?

'ओरों में कहां दम था' को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. नीरज पांडे को हम स्पेशल ऑप्स, एमएस. धोनी अन्टोल्ड स्टोरी, बेबी, स्पेशल 26, अय्यारी और ए वेंसडे जैसी दमदार फिल्मों के लिए जानते हैं. नीरज पांडे ने ज्यादातर थ्रिलर फिल्में ही बनाई हैं और अब उनके पिटारे से लव स्टोरी फिल्म 'ओरों में कहां दम था' निकलकर आई है.

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'ओरों में कहां दम था' में अजय देवगन के साथ तबू, जिम्मी शेरगिल, सई मांजरेकर शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र हेरावत, कुमार मंगत पाठक, संगीता अहीर, शीतल भाटिया हैं. फिल्म में एम.एम क्रीम का म्यूजिक है. फिल्म के गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. वहीं, एन एच और पनोरमा स्टूडियो फिल्म 'ओरों में कहां दम था' को पेश कर रहे हैं. फिल्म 'ओरों में कहां दम था' आगामी 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan

Biopic: देश के पहले दलित क्रिकेटर का किरदार निभाएंगे अजय देवगन, पढ़ें डिटेल - Ajay Devgn

Last Updated : May 31, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.