मुंबई: फोटोबायोग्राफी 'बेस्ट ऑफ आशा' के लॉन्च के लिए आज, 6 मार्च को मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में दिग्गज सिंगर आशा भोसले की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई. केंद्रीय मंत्री ने फोटोबायोग्राफी का अनावरण किया. इस दौरान सिंगर ने मंत्री के सामने सदाबहार गानों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर अमित शाह फूले न समाए. दोनों के इस खास मुलाकात की झलक सामने आई है.
गायिका आशा भोंसले ने अपनी फोटोबायोग्राफी 'बेस्ट ऑफ आशा' के लॉन्च पर बुधवार को मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने तीनों गानों की प्रस्तुति दी, जिसमें से एक गुजराती गाना भी शामिल था. सिंगर ने मंत्री के सामने सदाबहार गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाया. दिग्गज सिंगर को सामने गाते देख अमित शाह काफी खुश हुए और इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया.
आशीष शेलार ने इस फोटोबायोग्राफी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह किताब एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्री होगी, जिसमें सिंगर के जीवन की 42 यादगार तस्वीरें होंगी. वैल्यूएबल ग्रुप के सहयोग से प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक एडवोकेट आशीष शेलार द्वारा ली गई तस्वीरों पर आधारित पुस्तक प्रकाशित की. इस किताब में आशा भोंसले की जिंदगी और गाने को अलग-अलग भावों को अलग-अलग तस्वीरों के जरिए उजागर किया गया है.