ETV Bharat / entertainment

संदीप सिंह की इस फिल्म में आशा भोसले की पोती आएंगी नजर - Asha Bhosale granddaughter Zanai

Asha Bhosale Chhatrapati Shivaji Maharaj: प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है. वे संदीप की निर्देशित आगामी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगीं.

Asha Bhosale Chhatrapati Shivaji Maharaj
(फोटो- आईएएनएस)
author img

By IANS

Published : Mar 11, 2024, 2:37 PM IST

मुंबई: भारतीय सिनेमा में हर साल कई डेब्यू होते हैं और स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर चर्चा हमेशा चरम पर रहती है. अब, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. संदीप सिंह की अपकमिंग फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' में जनाई भोसले दिखाई देंगी. अपनी फिल्म में जनाई को असाइन करके संदीप काफी खुश हैं.

जनाई भोसले इस फिल्‍म में शिवाजी महाराज की पत्नी, रानी साई भोसले के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह ने किया है. कास्टिंग के बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, 'मैं जनाई भोसले को लॉन्च करते हुए बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की वंशज हैं. साथ ही वह दिवंगत लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी प्रतिभा के परिवार से नाता रखती हैं.'

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पहले से ही सुरिली आवाज उपहार के तौर पर मिली है. साथ ही वह संगीत का शौक भी रखती हैं. उन्‍होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते है कि वह एक अच्‍छी डांसर भी हैं. वह अपने किरदार रानी साईं बाई के साथ पूरा न्याय करेंगी. इमर्सो स्टूडियो और लीजेंड स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 19 फरवरी, 2026 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भारतीय सिनेमा में हर साल कई डेब्यू होते हैं और स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर चर्चा हमेशा चरम पर रहती है. अब, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. संदीप सिंह की अपकमिंग फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' में जनाई भोसले दिखाई देंगी. अपनी फिल्म में जनाई को असाइन करके संदीप काफी खुश हैं.

जनाई भोसले इस फिल्‍म में शिवाजी महाराज की पत्नी, रानी साई भोसले के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह ने किया है. कास्टिंग के बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, 'मैं जनाई भोसले को लॉन्च करते हुए बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की वंशज हैं. साथ ही वह दिवंगत लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी प्रतिभा के परिवार से नाता रखती हैं.'

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पहले से ही सुरिली आवाज उपहार के तौर पर मिली है. साथ ही वह संगीत का शौक भी रखती हैं. उन्‍होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते है कि वह एक अच्‍छी डांसर भी हैं. वह अपने किरदार रानी साईं बाई के साथ पूरा न्याय करेंगी. इमर्सो स्टूडियो और लीजेंड स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 19 फरवरी, 2026 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.