ETV Bharat / entertainment

WATCH: ऑस्कर के मेमोरियम सेगमेंट में दिवंगत ऑर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को किया याद, स्क्रीन पर दिखाई गई झलक - Nitin Desai Oscar Awards 2024

Oscar Awards 2024: ऑर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई, जिनकी 2023 में कर्जत में मृत्यु हो गई, को ऑस्कर 2024 के मेमोरियम सेगमेंट में याद किया गया. इस साल का ऑस्कर हॉलीवुड, लॉस एंजिलेस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया है.

Nitin Desai
(फाइल फोटो- आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 9:32 AM IST

लॉस एंजिलेस: ऑस्कर के मेमोरियम सेगमेंट में आज 11 मार्च को टीना टर्नर, मैथ्यू पेरी और कई अन्य लोगों के साथ आर्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नितिन देसाई को याद किया गया. देसाई की 57 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी.

आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म 'लगान' के लिए सेट तैयार करने के लिए प्रसिद्ध देसाई, मूविंग सेगमेंट के दौरान याद की जाने वाली मशहूर फिल्म हस्तियों में से एक थे. नितिन ने संजय लीला भंसाली के लगातार सहयोगी रहे हैं. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए सेट तैयार किए थे. इतना ही नहीं, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म मेकर्स के साथ भी काम किया है.

नितिन देसाई की झोली में 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'दोस्ताना', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'मिशन कश्मीर', 'जोश' और 'प्यार तो होना ही था' शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई शुतोष गोवारिकर की निर्देशित वॉर एपिक ड्रामा 'पानीपत' थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन महाराष्ट्र के कर्जत स्थित अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. पुलिस का मानना है कि यह सुसाइड का मामला है. रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया था कि उन्होंने दिवालियापन के लिए आवेदन किया था. देसाई की कंपनी ने कहा था कि 7 मई, 2021 को स्टूडियो में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके कारण कंपनी को नुकसान हुआ था और उसी दिन वसूली नोटिस भेजने के लिए लेनदारों को दोषी ठहराया था. उनके लेनदार एनडी स्टूडियो पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:

लॉस एंजिलेस: ऑस्कर के मेमोरियम सेगमेंट में आज 11 मार्च को टीना टर्नर, मैथ्यू पेरी और कई अन्य लोगों के साथ आर्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नितिन देसाई को याद किया गया. देसाई की 57 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी.

आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म 'लगान' के लिए सेट तैयार करने के लिए प्रसिद्ध देसाई, मूविंग सेगमेंट के दौरान याद की जाने वाली मशहूर फिल्म हस्तियों में से एक थे. नितिन ने संजय लीला भंसाली के लगातार सहयोगी रहे हैं. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए सेट तैयार किए थे. इतना ही नहीं, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म मेकर्स के साथ भी काम किया है.

नितिन देसाई की झोली में 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'दोस्ताना', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'मिशन कश्मीर', 'जोश' और 'प्यार तो होना ही था' शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई शुतोष गोवारिकर की निर्देशित वॉर एपिक ड्रामा 'पानीपत' थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन महाराष्ट्र के कर्जत स्थित अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. पुलिस का मानना है कि यह सुसाइड का मामला है. रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया था कि उन्होंने दिवालियापन के लिए आवेदन किया था. देसाई की कंपनी ने कहा था कि 7 मई, 2021 को स्टूडियो में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके कारण कंपनी को नुकसान हुआ था और उसी दिन वसूली नोटिस भेजने के लिए लेनदारों को दोषी ठहराया था. उनके लेनदार एनडी स्टूडियो पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.