मुंबई : ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. एआर रहमान ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत के विशाल जश्न का एक नजारा भी शेयर किया है. दरअसल, बीती 4 जुलाई को वानखेडे़ स्टेडियम में फैंस ने विजेता टीम इंडिया के ए आर रहमान का कंपोज देशभक्ति सॉन्ग मां तुझे सलाम..वंदे मातरम गाया था. स्टेडियम में हमारे विजेता क्रिकेटर्स और दर्शकों के बीच इस देशभक्ति गाने की जुगलबंदी पूरे देश के गर्व से रोंगटे खडे़ कर रही है. अब इस पर एआर रहमान ने अपना रिएक्शन दिया है.
Vande Mataram 🇮🇳 🏆 ❤️ 🤝👏 https://t.co/C45rNyrtNg
— A.R.Rahman (@arrahman) July 4, 2024
खुशी से झूमे एआर रहमान
कंपोजर ने अपने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत और यादगार लम्हें का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर ए आर रहमान ने लिखा है, वंदे मातरम'.
वहीं, गाने के डायरेक्टर भारत बाला ने मां तुझे सलाम में रहमान के साथ काम किया था. उन्होंने भी इस वीडियो को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा है, 27 साल पहले बनाई इस धुन पर अपने देश का जश्न देख आंखे भर आई है, वंदे मातरम...मां तुझे सलाम'.
बता दें, सॉन्ग 'मां तुझे सलाम' भारत की आजादी के 50 साल पूर होने पर बनाया गया था. साल 2022 में इस गाने को 25 साल हुए थे. ए.आर रहमान ने इस गाने को देश की पीढ़ियों को समर्पित किया था. इस गाने को खुद ए आर रहमान ने अपनी कोरस टीम के साथ गाया था.
टीम इंडिया की बात करें तो साउथ अफ्रीका को खिताबी रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. पूरे देश में 13 साल बाद क्रिकेट विश्व कप आने की खुशी में जश्न हो रहा है.