ETV Bharat / entertainment

फिक्शन से फैमिली तक, अप्रैल में OTT पर आ रहीं ये देसी-विदेशी सीरीज, नोट कर लें डेट - Upcoming Web Series

April 2024 Upcoming Web Series : अप्रैल का नया महानी फुल ऑफ एंटरटेनिंग होने जा रहा है, क्योकिं OTT पर इस दर्शकों के लिए देसी से विदेशी सीरीज का मसाला तैयार हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

April 2024 upcoming web series
April 2024 upcoming web series
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 11:17 AM IST

हैदराबाद : ओवर द टॉप यानी ओटीटी. भागदौड़ से भी ज्यादा बिजी जिंदगी में ओटीटी अब लोगों के मनोरंजन का माध्यम बन गया है. अब हर मनोरंजन करने वाला कंटेंट 6 इंच की स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मोबाइल की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म हिट साबित हो रहा है. ऐसे में हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने और हर साल ओटीटी पर बेशुमार कंटेंट आ रहा है. अपनी इस खास खबर में हम आपके लिए लाए हैं अप्रैल के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली इन देसी और विदेशी वेब-सीरीज की लिस्ट.

यह मेरी फैमिली

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार और एक्टर राजेश कुमार यह मेरी फैमिली के तीसरे सीजन से लौट रहे हैं. यह सीरीज साल 1995 के काल पर बेस्ड है, जो 90 के दशक के लोगों की यादें ताजा करती हैं. यह मेरी फैमिली की अवस्थी फैमिली हम भारतीयों की दिनचर्या कैसी होती है, यह भी बताएगी. यह मेरी फिल्म अमेजन मिनी टीवी पर 4 अप्रैल को आएगी.

फैमिली आज कल

अप्रैल में एक और फैमिली ड्रामा बेस्ड सीरीज फैमिली आज कल भी ओटीटी पर आ रही है. दिल्ली के लो और हाई क्लास लोगों की जिंदगी पर बेस्ड यह सीरीज आपको इमोशंस की सैर कराएगी. आगामी 3 अप्रैल को सोनी लिव पर आ इसे देख सकते हैं. इसे मनोज कलवानी ने लिखा है और परिक्षित जोशी ने इसे डायरेक्ट किया है.

आदृश्यम

टीवी की स्टार एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एजाज खान स्टारर स्पाई थ्रिलर सीरीज आदृश्यम सोनी लिव पर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगी. इस सीरीज में एक जासूस की जिंदगी में क्या चैलेंज आते हैं, यह देखने को मिलेगा. इसमें दिव्यांका को इंस्पेक्टर पार्वती सहगल और एजाज को रवि वर्मा के रोल में देखा जाएगा.

विदेशी सीरीज

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पैरासाइट- द ग्रे

ट्रेन टू बूसान के क्रिएटर्स अब के-ड्रामा सीरीज पैरासाइट- द ग्रे से लौट रहे हैं. यह सीरीज हितोस्की इवास्की का अडेप्शन है. यह एक साइंस फिंक्शन सीरीज है, जो 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फ्रैंकलिन

विदेशी वेब-सीरीज के शौकीन के लिए अप्रैल में माइकल डगलस द्वारा निर्मित सीरीज फ्रैंकलिन एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम होने जा रही है. पुलित्जर पुरस्कार विजेता स्टेसी शिफ की पेशकश आठ पार्ट में बनी ए ग्रेट इम्प्रोवाइजेशन: फ्रैंकलिन, फ्रांस और द बर्थ ऑफ अमेरिका पर बेस्ड है, जो 12 अप्रैल को रिलीज होगी. 12 अप्रैल को पहले तीन और मई 17 बाकी एपिसोड स्ट्रीम होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रिप्ले

शेरलॉक फेम एंड्रयू स्कॉट अपनी अगली सीरीज रिप्ले में धोखेबाज से हत्यारा बना टिम रिप्ले का किरदार करने जा रहे हैं. इसे पैट्रीशिया हाई स्मिथ ने लिखा है. यह सीरीज आगामी 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

साउथ

मास्टर शेफ इंडिया

मास्टर शेफ इंडिया का तमिल और तेलुगू वर्जन आगामी 22 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. यह एक कुकिंग प्रतियोगिता सीरीज है, जो साउथ इंडिया के छोटे कस्बों से आए लोगों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका देती है.

ये भी पढ़ें : अप्रैल फुल ऑफ एक्शन-रोमांस : 'बड़े मियां छोटे मियां' से 'द फैमिली स्टार' समेत रिलीज होगीं ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में

हैदराबाद : ओवर द टॉप यानी ओटीटी. भागदौड़ से भी ज्यादा बिजी जिंदगी में ओटीटी अब लोगों के मनोरंजन का माध्यम बन गया है. अब हर मनोरंजन करने वाला कंटेंट 6 इंच की स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मोबाइल की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म हिट साबित हो रहा है. ऐसे में हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने और हर साल ओटीटी पर बेशुमार कंटेंट आ रहा है. अपनी इस खास खबर में हम आपके लिए लाए हैं अप्रैल के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली इन देसी और विदेशी वेब-सीरीज की लिस्ट.

यह मेरी फैमिली

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार और एक्टर राजेश कुमार यह मेरी फैमिली के तीसरे सीजन से लौट रहे हैं. यह सीरीज साल 1995 के काल पर बेस्ड है, जो 90 के दशक के लोगों की यादें ताजा करती हैं. यह मेरी फैमिली की अवस्थी फैमिली हम भारतीयों की दिनचर्या कैसी होती है, यह भी बताएगी. यह मेरी फिल्म अमेजन मिनी टीवी पर 4 अप्रैल को आएगी.

फैमिली आज कल

अप्रैल में एक और फैमिली ड्रामा बेस्ड सीरीज फैमिली आज कल भी ओटीटी पर आ रही है. दिल्ली के लो और हाई क्लास लोगों की जिंदगी पर बेस्ड यह सीरीज आपको इमोशंस की सैर कराएगी. आगामी 3 अप्रैल को सोनी लिव पर आ इसे देख सकते हैं. इसे मनोज कलवानी ने लिखा है और परिक्षित जोशी ने इसे डायरेक्ट किया है.

आदृश्यम

टीवी की स्टार एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एजाज खान स्टारर स्पाई थ्रिलर सीरीज आदृश्यम सोनी लिव पर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगी. इस सीरीज में एक जासूस की जिंदगी में क्या चैलेंज आते हैं, यह देखने को मिलेगा. इसमें दिव्यांका को इंस्पेक्टर पार्वती सहगल और एजाज को रवि वर्मा के रोल में देखा जाएगा.

विदेशी सीरीज

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पैरासाइट- द ग्रे

ट्रेन टू बूसान के क्रिएटर्स अब के-ड्रामा सीरीज पैरासाइट- द ग्रे से लौट रहे हैं. यह सीरीज हितोस्की इवास्की का अडेप्शन है. यह एक साइंस फिंक्शन सीरीज है, जो 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फ्रैंकलिन

विदेशी वेब-सीरीज के शौकीन के लिए अप्रैल में माइकल डगलस द्वारा निर्मित सीरीज फ्रैंकलिन एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम होने जा रही है. पुलित्जर पुरस्कार विजेता स्टेसी शिफ की पेशकश आठ पार्ट में बनी ए ग्रेट इम्प्रोवाइजेशन: फ्रैंकलिन, फ्रांस और द बर्थ ऑफ अमेरिका पर बेस्ड है, जो 12 अप्रैल को रिलीज होगी. 12 अप्रैल को पहले तीन और मई 17 बाकी एपिसोड स्ट्रीम होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रिप्ले

शेरलॉक फेम एंड्रयू स्कॉट अपनी अगली सीरीज रिप्ले में धोखेबाज से हत्यारा बना टिम रिप्ले का किरदार करने जा रहे हैं. इसे पैट्रीशिया हाई स्मिथ ने लिखा है. यह सीरीज आगामी 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

साउथ

मास्टर शेफ इंडिया

मास्टर शेफ इंडिया का तमिल और तेलुगू वर्जन आगामी 22 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. यह एक कुकिंग प्रतियोगिता सीरीज है, जो साउथ इंडिया के छोटे कस्बों से आए लोगों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका देती है.

ये भी पढ़ें : अप्रैल फुल ऑफ एक्शन-रोमांस : 'बड़े मियां छोटे मियां' से 'द फैमिली स्टार' समेत रिलीज होगीं ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में
Last Updated : Apr 1, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.