मुंबई: कनाडाई सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में अपने प्रदर्शन के दौरान दिवंगत रैपर और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को याद किया. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के जरिए दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने स्टेज परफॉर्मेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. सेट के दौरान अपना गिटार तोड़ने के लिए उनकी आलोचना करने वाले ट्रोल्स पर भी कटाक्ष किया है.
कोचेला में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले एपी ढिल्लों ने स्टेज पर अपना गिटार तोड़ते हुए अपना एक वीडियो साझा किया था. कुछ यूजर्स ने रैपर के इस रवैये की आलोचना की. इस मसले को लेकर सिंगर ने 17 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कोचेला 2024 से अपनी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मीडिया कंट्रोल है और मैं कंट्रोल से बाहर हूं.'
ढिल्लों और शिंदा ने स्टेज पर अपने चार्टबस्टर ट्रैक 'ब्राउन मुंडे' पर परफॉर्म किया, जिसके बैकग्राउंड में स्क्रीन पर 'जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला' लिखा हुआ था. पोस्ट के लास्ट में उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कई सिंगर अपने इंस्ट्रूमेंट तोड़ते दिख रहे हैं.
बता दें कि मनसा में सिद्धू मूसेवाला की उनके 29वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 29 मई, 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके लाखों फैंस ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया और न्याय की गुहार लगाई.
कोचेला में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले एपी ढिल्लों ने मंच पर अपना गिटार तोड़ते हुए अपना एक वीडियो साझा किया. कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने वीडियो के नीचे इसी तरह की टिप्पणियाँ साझा करते हुए, इस कार्रवाई के लिए उनकी आलोचना की.
कोचेला के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने भी एपी के प्रदर्शन के अंश साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इट्स अ स्मैश एपी ढिलक्सन.' एपी ढिल्लों को उनके गानों 'एक्सक्यूज', 'ब्राउन मुंडे', 'एरोगेंट', 'स्पेसशिप', 'विद यू' और 'समर हाई' समेत अन्य गानों के लिए जाना जाता है.