मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे की खबर से सभी को चौंका दिया. जबकि अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. लेकिन कपल ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया. मंगलवार को दोनों ने ऑफिशियल अपने नन्हें मेहमान के आने की खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया. जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री और खेल जगत से बधाई संदेश आ रहे हैं.
15 फरवरी को हुआ जन्म
कपल ने अपने बच्चे का नाम अकाय रखा है, जो 15 फरवरी को इस दुनिया में आया है. अपने नन्हें मेहमान के आने की खुशी जाहिर करते हुए कपल ने लिखा,'अत्यधिक खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय, वामिका के छोटे भाई का स्वागत किया है. यह दुनिया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार, विराट और अनुष्का'.
इन सेलेब्स ने दी बधाईयां
हीं पोस्ट शेयर करते ही बी-टाउन के सेलेब्स ने कपल को खूब बधाईयां दीं. जिनमें रकुल प्रीत सिंह, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, राजपाल यादव, नेहा धूपिया, वाणी कपूर, मनीष पॉल, धनश्री वर्मा, फरहान अख्तर जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं फैंस भी कमेंट सेक्शन में कपल को इस खुशखबरी के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.