मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में हैं. बारबाडोस से भारत लौटने के तुरंत बाद विराट कोहली को भी उनसे मिलने के लिए रवाना होते देखा गया. 29 जून को टीम इंडिया द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल लंदन में शिफ्ट हो सकते हैं. फैंस को लग रहा है कि शायद विराट के रिटायरमेंट के बाद वे अनुष्का के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएं. आइए जानते हैं ऐसी अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं.
क्या लंदन में शिफ्ट होंगे विरुष्का
ये अटकलें खासतौर पर इसलिए लग रही हैं क्योंकि अनुष्का और विराट को अक्सर लंदन में देखा गया है. 2023 में विराट ने अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर लंदन में अनुष्का के साथ कुछ समय बिताया. एक वायरल तस्वीर में अनुष्का और विराट लंदन के एक रेस्तरां के बाहर नजर आ रहे हैं. अकाय के जन्म की घोषणा के कुछ दिनों बाद विराट को वामिका के साथ लंदन के एक रेस्तरां में भी देखा गया था. जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अकाय का जन्म लंदन में हुआ था क्योंकि अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी के कई महीने लाइमलाइट से दूर लंदन में बिताए. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने बेटे के जन्म के पांच दिन बाद उसके जन्म की घोषणा की और तब तक फैंस को अकाय के जन्म के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से चूक गए और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड गए.
अनुष्का की बॉलीवुड से दूरी
अनुष्का शर्मा की बॉलीवुड इवेंट्स और फिल्मों से दूरी ने भी इन अटकलों को हवा दी है. पिछले साल एक्ट्रेस ने कहा था कि वह अब बहुत अधिक फिल्में नहीं करना चाहती हैं और इसके बजाय अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे एक्टिंग में मजा आता है लेकिन मैं उतनी फिल्में नहीं करना चाहती जितनी मैं पहले कर रही थी. मैं साल में एक फिल्म करना चाहती हूं और इस प्रोसेस का पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हूं. क्योंकि मैं अपनी लाइफ को बैलेंस करना चाहती हूं जिससे मैं अपनी फैमिली को भी टाइम दे सकूं.
विराट कोहली ने अक्सर जाहिर किया है कि उन्हें लंदन में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है क्योंकि वहां उन्हें पहचाना नहीं जाता है. उन्होंने कहा था, 'हम देश में नहीं थे, दो महीने तक सामान्य महसूस करना - मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए - यह एक शानदार एक्सपीरियंस था. क्रिकेटर ने मई में यह भी कहा था, 'एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे, इसलिए जब तक मैं खेलूंगा तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं, और यही एकमात्र वजह है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.