मुंबई : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आज अपने घर में दूसरी बहू लाने की तैयारी में हैं. मुकेश-नीता आज अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात लेकर होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के घर लेकर जाएंगे. अनंत और राधिका की शादी आज 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने जा रही है. घर में बारात में जाने के लिए सब तैयार हो रहे हैं और देश-विदेश से वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट भी शादी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी के घर पहुंच चुके हैं. इधर, हम आपको बताने जा रहे हैं कि अनंत अंबानी की बारात उनके घर से कब निकलेगी और अनंत-राधिका कितने बजे जयमाला करेंगे.
कब और होगा रिसेप्शन ?
बता दें, अंबानी फैमिली ने आज 12 जुलाई शादी के दिन की शुरुआत शुभ आशीर्वाद प्रोग्राम से की है. वहीं, कल यानी 13 जुलाई को मंगल उत्सव होगा और फिर 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा. वहीं, आज दोपहर 3 बजे अनंत अंबानी दूल्हे राजा बनकर अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के घर बारात लेकर जाएंगे और वहीं रात 8 बजे कपल की जयमाला का प्रोग्राम होगा. रात 8 बजे जयमाला के बाद रात 9.30 बजे लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म होगी. शादी में गेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में नजर आएंगे.
12 जुलाई बारात में जाने के लिए गेस्ट का ड्रेस कोड- ट्रेडिशनल लुक
13 जुलाई शुभ आशीर्वाद प्रोग्राम के लिए ड्रेस कोड- इंडियन फॉर्मल
14 जुलाई मंगल उत्सव (वेडिंग रिसेप्शन) ड्रेस कोड- इंडियन चिक
वहीं, विदेशी गेस्ट भी शादी में जाने के लिए मुंबई आ चुके हैं. इसमें वर्ल्डफेमस टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन और क्लोई कार्दशियन और ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर भारत आ चुके हैं. वहीं, शाहरुख खान भी न्यूयॉर्क से अपनी बेटी संग शॉपिंग करके मुंबई वापस लौट चुके हैं.
ये भी पढे़ं :