ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका वेडिंग: ग्रह शांति पूजा में अंबानी फैमिली ने होने वाली बहू पर यूं लुटाया प्यार, बेटी को गले लगाते हुए भावुक दिखें पिता वीरेन - Anant Radhika Graha Shanti Puja - ANANT RADHIKA GRAHA SHANTI PUJA

Bachchan Family in Kashi Vishwanath: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी और मर्चेंट परिवार ने ग्रह शांति पूजा रखी. इस खास पूजा की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. देखें वीडियो...

Ambani family
होने वाली बहू राधिका के साथ अंबानी फैमिली (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 7:40 PM IST

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले अंबानी और मर्चेंट फैमिली ने अपने बच्चों के लिए ग्रह शांति पूजा का आयोजन किया था. हाल ही में वेडिंग प्लानर ने इस धार्मिक समारोह की खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में राधिका का अंबानी फैमिली के साथ स्पेशल बॉन्ड देखा जा सकता है.

शादी से एक दिन पहले यानी आज, 11 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग प्लानर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनकी ग्रह शांति का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को साझा करते हुए प्लानर ने पूजा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '12 जुलाई, 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले, मर्चेंट ने रीगल रूम, ओबेरॉय में ग्रह शांति पूजा और मांडवा मुहूर्त का होस्ट की. मांडवा मुहूर्त सेरेमनी के दौरान, कपल के पेरेंट्स धरती माता का आशीर्वाद लेते हैं और उनसे विवाह को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं.'

ग्रह शांति पूजा क्यों करते हैं?
प्लानर ने सिर्फ पूजा की झलकियां ही नही शेयर की बल्कि उन्होंने बताया कि ग्रह शांति पूजा क्या होता है और ये क्यों किया जाता है. उन्होंने कैप्शन में इसके बारे में बताते हुए आगे लिखा, 'ग्रह शांति पूजा सुखी और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करने के लिए की जाती है., जिसमें भगवान गणेश से सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की जाती है.'

क्या है वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत एक बड़े से हॉल से होता है. लाइट्स और फूलों से सजा हॉल किसी महल ने कम नहीं है. इस दौरान क्लिप में 'एपिक स्टोरीज' लिखा हुआ देखा जा सकता है. इसके बाद राधिका अपने पिता वीरेन मर्चेंट के साथ हॉल की बढ़ती है. वहां उनकी मां शैला उनकी आरती उतारती हैं. इस दौरान मां-बेटी को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राधिका को उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ देखा जा सकता है. दोनों बहनें एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है.

मर्चेंट फैमिली अपने होने वाले दामाद अनंत अंबानी का स्वागत करती हैं. राधिका की क्यूटनेस और स्माइल अनंत को अपनी खींचती हैं. इसके बाद राधिका पूजा करती नजर आती हैं. पूजा सम्पन्न होने के बाद अनंत, राधिका को गले लगाते है. अंबानी और मर्चेंट फैमिली राधिका को गले लगाते हैं. इस दौरान वीरेन मर्चेंट अपनी बेटी को गले लगाते हुए भावुक हो जाते हैं. वीडियो का अंत अंबानी और मर्चेंट फैमिली के ग्रुप फोटो से होती हैं.

अनंत और राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सम्पन्न होगा. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले अंबानी और मर्चेंट फैमिली ने अपने बच्चों के लिए ग्रह शांति पूजा का आयोजन किया था. हाल ही में वेडिंग प्लानर ने इस धार्मिक समारोह की खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में राधिका का अंबानी फैमिली के साथ स्पेशल बॉन्ड देखा जा सकता है.

शादी से एक दिन पहले यानी आज, 11 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग प्लानर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनकी ग्रह शांति का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को साझा करते हुए प्लानर ने पूजा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '12 जुलाई, 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले, मर्चेंट ने रीगल रूम, ओबेरॉय में ग्रह शांति पूजा और मांडवा मुहूर्त का होस्ट की. मांडवा मुहूर्त सेरेमनी के दौरान, कपल के पेरेंट्स धरती माता का आशीर्वाद लेते हैं और उनसे विवाह को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं.'

ग्रह शांति पूजा क्यों करते हैं?
प्लानर ने सिर्फ पूजा की झलकियां ही नही शेयर की बल्कि उन्होंने बताया कि ग्रह शांति पूजा क्या होता है और ये क्यों किया जाता है. उन्होंने कैप्शन में इसके बारे में बताते हुए आगे लिखा, 'ग्रह शांति पूजा सुखी और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करने के लिए की जाती है., जिसमें भगवान गणेश से सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की जाती है.'

क्या है वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत एक बड़े से हॉल से होता है. लाइट्स और फूलों से सजा हॉल किसी महल ने कम नहीं है. इस दौरान क्लिप में 'एपिक स्टोरीज' लिखा हुआ देखा जा सकता है. इसके बाद राधिका अपने पिता वीरेन मर्चेंट के साथ हॉल की बढ़ती है. वहां उनकी मां शैला उनकी आरती उतारती हैं. इस दौरान मां-बेटी को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राधिका को उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ देखा जा सकता है. दोनों बहनें एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है.

मर्चेंट फैमिली अपने होने वाले दामाद अनंत अंबानी का स्वागत करती हैं. राधिका की क्यूटनेस और स्माइल अनंत को अपनी खींचती हैं. इसके बाद राधिका पूजा करती नजर आती हैं. पूजा सम्पन्न होने के बाद अनंत, राधिका को गले लगाते है. अंबानी और मर्चेंट फैमिली राधिका को गले लगाते हैं. इस दौरान वीरेन मर्चेंट अपनी बेटी को गले लगाते हुए भावुक हो जाते हैं. वीडियो का अंत अंबानी और मर्चेंट फैमिली के ग्रुप फोटो से होती हैं.

अनंत और राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सम्पन्न होगा. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.