मुंबई: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में कल 12 को जुलाई को उनके बेटे अनंत अंबानी की बारात निकेलेगी. अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. शादी की रस्में शुरू हो गई है. वहीं, ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए देसी-विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. शादी में आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए अंबानी ने उनके आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर ली है. इसके लिए अंबानी फैमिली ने गेस्ट के लिए फाल्कन-2000 जेट तक किराए पर बुक किए हैं. इसकी के साथ मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन भी लाइन में लगा दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार्टर प्लेन ऑपरेटर क्लब वन एयर के चीफ एक्जीक्यूटिव राजन मेहरा ने अंबानी की शादी में होने वाले जेट और प्लेन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अंबानी फैमिली ने अंनत की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए उनकी कंपनी के तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं. साथ ही गेस्ट के आने-जाने के लिए 100 से अधिक प्राइवेट प्लेन भी बुक कर लिए हैं.
शादी में शामिल होंगी देश-विदेश की मशहूर हस्तियां
अनंत-राधिका की शादी में पॉलिटिशियन, बिजनेस पर्सनैलिटी, एंटरटेनेमेंट पर्सनैलिटी जैसे लोग शामिल होगें. इसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, एन चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, स्टालिन जैसे राजनेता शामिल हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन, इटली के पूर्व पीएम मत्तेयो रेनजी, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, किम कार्दशियन, क्लोई कार्दशियन, जॉन सीना, जय शेट्टी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हैं.
अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.