ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका जन्म-जन्म के लिए हुए एक, JIO के मालिक मुकेश अंबानी के घर आई दूसरी बहू - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant Ambani Radhika Merchant wedding
अनंत-राधिका वेडिंग (IMAGE- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 9:42 AM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी आज (12 जुलाई) को वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला की बेटी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. यह शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है. इस ग्रैंड फंक्शन में बॉलीवुड के बड़े सितारे, देश-दुनिया के राजनेता, बिजनेसमैन, टेक सीईओ जैसे कई वीआईपी और वीवीआईपी हस्तियां शामिल होने के लिए तैयार है. अनंत-राधिका की शादी की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें ईटीवी भारत के साथ...

LIVE FEED

10:50 PM, 12 Jul 2024 (IST)

दुल्हन के रूप में राधिका की पहली झलक सामने आई

राधिका मर्चेंट ने अपने खास दिन पर अबू जानी संदीप खोसला के एक बेहतरीन लहंगे में सबको चौंका दिया. इसके साथ ही उनके घूंघट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. रिया कपूर की स्टाइलिंग ने राधिका के लुक को और भी बेहतरीन बनाया. वहीं अनंत भी सहरा सजाकर दूल्हा बन गए हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री बारात लेकर दुल्हन के इंतजार में खड़ी है. वहीं सितारों से सजी ये शाम कभी ना भूलने वाली है. जल्द ही राधिका और अनंत दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

10:46 PM, 12 Jul 2024 (IST)

सुपरस्टार रजनीकांत संग जमकर नाचे दूल्हे राजा अनंत अंबानी

दूल्हेराजा अनंत अंबानी ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया. उन्होंने फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गूड़ियां पर रणवीर सिंह, अनिल कपूर और थलाइवा संग अपने कदम थिरकाए.

10:42 PM, 12 Jul 2024 (IST)

पत्नी उपासना संग पहुंचे राम चरण

राम चरण और उनकी खूबसूरत पत्नी उपासना अनंत और राधिका की शादी में एक शानदार कपल के रूप में नजर आए. उपासना और राम चरण ने ट्रेडिशनल लुक से शादी में टॉलीवुड ग्लैमर का तड़का लगाया.

10:39 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अमिताभ-जया बच्चन ने परिवार के साथ की एंट्री, ऐश्वर्या रहीं नदारद

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे. उनके साथ अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अगस्त्य नंदा, नव्या नंदा साथ में मौजूद थे, हालांकि ऐश्वर्या राय और आराध्या फंक्शन में नहीं दिखाई दीं.

9:47 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी के सिर पर सजा सहरा, सब कर रहे दुल्हन का इंतजार

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सबको इंतजार था, अनंत अंबानी के सिर पर सहरा सज चुका है वहीं अब सब दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें अनंत को सहरा बांधा जा रहा है और उन्हें बारात के लिए तैयार किया जा रहा है.

9:28 PM, 12 Jul 2024 (IST)

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने दर्ज कराई मौजूदगी

बॉलीवुड के तमाम सितारे राधिका और अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए. हाल ही में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने रेड सूट में एंट्री की जिसमें वे अपना बेबी बंप हाइड कर रही हैं. दीपिका इस ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

9:12 PM, 12 Jul 2024 (IST)

रणबीर-आलिया ने अनंत-राधिका की शादी की बढ़ाई खूबसूरती

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आकाश अंबानी के साथ बहुत करीबी रिश्ता शेयर करते हैं. उन्होंने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक शानदार मौजूदगी दर्ज करवाई. ब्रह्मास्त्र कपल अपने ट्रेडिशनल लुक में बिल्कुल रॉयल लग रहे हैं.

9:06 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी संग शादी में की शिरकत

शाहरुख खान और गौरी खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में स्टाइलिश एंट्री की और पैपराजी के लिए पोज दिए. शाहरुख खान मिंट ग्रीन बंदगला शेरवानी जैकेट में डैशिंग लग रहे हैं वहीं गौरी ने ट्रेडिशनल वियर में किंग खान के साथ पेयरअप किया.

9:05 PM, 12 Jul 2024 (IST)

विक्की कौशल-कैटरीना ने अपने अपीयरेंस से जीता दिल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अनंत-राधिका की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. दोनों ट्रेडिशनल वियर में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. कैटरीना गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने सिग्नेचर ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप भी किया है. उन्होंने खूबसूरत गोल्ड नेकपीस और झुमकों के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया. दूसरी ओर, विक्की फ्लोरल पैटर्न वाली क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने साफा और ब्राउन शूज पहने हुए हैं.

8:19 PM, 12 Jul 2024 (IST)

होटल ताज से निकलकर शादी में पहुंचीं किम कार्दशियन

अमेरिकन एक्ट्रेस और मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ होटल ताज से शादी में शामिल होने के लिए निकल चुकी हैं. उन्होंने वेडिंग के लिए रेड ट्रेडिशनल लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वे काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. उनके साथ उनकी बहन क्लोई कार्दशियन भी मौजूद हैं, जिन्होंने शिमरी ऑफ व्हाईट लहंगा पहना हुआ है. दोनों बहनें अंबानी वेडिंग में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं.

8:03 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी में 'भाईजान' ने की एंट्री, अलग अंदाज में नजर आए सलमान खान

अनंत-राधिका की शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम सितारों के पहुंचने के बीच सलमान खान भी शादी में पहुंच चुके हैं. उन्होंने नेवी ब्लू आउटफिट में शादी में शिरकत की.

7:32 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में डीजे तेजस ने मचाया धमाल, रणवीर सिंह ने लूटी महफिल

अनंत-राधिका की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है, इंडिया के नंबर वन डीजे चेतस के परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. वहीं डीजे की थाप पर रणवीर सिंह को थिरकते हुए देखा गया. उनके साथ सुपरस्टार रजनीकांत भी डांस कर रहे हैं, वहीं दूल्हेराजा अनंत अंबानी में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सेलिब्रेशन में राजस्थानी सिंगर्स ने भी फोक सॉन्ग गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए. शादी में अनंत अंबानी के साथ कई सेलेब्स ने झलक दिखला जा सॉन्ग पर डांस किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

7:24 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी की बारात में जमकर नाचे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास

अनंत अंबानी की बारात दुल्हन राधिका मर्चेंट को लेने के लिए निकल चुकी है. बारात में निक जोनास-प्रियंका चोपड़ा समेत अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जॉन सीना समेत कई सितारे डांस करते हुए नजर आए.

6:45 PM, 12 Jul 2024 (IST)

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास समेत इन सितारों ने लूटी महफिल

अनंत-राधिका की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास संग शिरकत की, दोनों ने ट्रेडिशनल वियर पहना. निक ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी वहीं प्रियंका चोपड़ा ने यलो ड्रेस चुनी. उनके साथ ही एक्टर वरुण धवन, दिशा पटानी, कृति सेनन, जैकी श्रॉफ, सुहाना अपने भाई आर्यन खान के साथ, संजय दत्त, जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग नजर आई.

6:34 PM, 12 Jul 2024 (IST)

रजनीकांत ने अपनी फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में शिरकत की

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भी अपनी फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में शिरकत करते हुए देखा गया. उन्होंने अपना साउथ ट्रेडिशनल वियर लुंगी कुर्ता में नजर आए. उनके साथ ही बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने भी खास अंदाज में एंट्री ली. वहीं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भी देसी लुक में देखा गया.

6:17 PM, 12 Jul 2024 (IST)

पत्नी साक्षी संग एमएस धोनी ने की शिरकत, राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा संग आए नजर

अनंत राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पहुंच रहे हैं. हाल ही में एमएस धोनी को अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ वेडिंग वेन्यू पर स्पॉट किया गया. धोनी ने गोल्डन शेरवानी पहनी वहीं साक्षी ने ग्रीन सूट में एंट्री की उनके साथ उनकी बेटी जीवा धोनी भी मौजूद थी. वहीं बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए.

5:58 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी के वेन्यू पर पहुंचे जेनेलिया-रितेश, इन सितारों ने भी की शिरकत

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंच चुके हैं. दोनों ने व्हाईट कलर में ट्विनिंग की जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उनके अलावा जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आईं. वहीं शादी में अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे पहले ही दस्तक दे चुके हैं.

5:44 PM, 12 Jul 2024 (IST)

ट्रेडिशनल लुक में नजर आए अर्जुन कपूर, ये सितारे भी हुए स्पॉट

अनंत राधिका की वेडिंग के लिए अर्जुन कपूर भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. उन्हें ट्रेडिशनल वियरल में स्पॉट किया गया. उन्होंने शादी के लिए व्हाईट कुर्ता पहना जिसकी बैक साइड पर लिखा है- मेरे यार की शादी है. वहीं खुशी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने एक जैसा आउटफिट पहना जिस पर लिखा है अनंत ब्रिगेड.

5:17 PM, 12 Jul 2024 (IST)

मां नीता अंबानी के साथ पहुंचे दूल्हेराजा अनंत अंबानी

शादी के वेन्यू पर दूल्हेराजा अनंत अंबानी अपनी मां के साथ वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. उनकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है, अनंत ने गोल्डन शेरवानी पहनी वहीं मां नीता अंबानी ने गोल्डन और कलरफुल साड़ी शादी के लिए चुनी. वहीं मुकेश अंबानी ने पिंक कुर्ता पहना. इनके साथ ही आकाश-श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ नजर आई.

5:11 PM, 12 Jul 2024 (IST)

भाई इब्राहिम संग पहुंचीं सारा, वीडियो वायरल

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ अनंत राधिका की वेडिंग में पहुंचीं. दोनों भाई-बहन ने ट्रेडिशनल वियर पहना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने एक साथ पैपराजी के लिए पोज किया.

5:04 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनन्या पांडे ने यलो ड्रेस में ढाया कहर

अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट आना शुरू हो गए हैं. पहले जॉन सीना और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शिरकत की. अनन्या ने अनंत राधिका के इस खास दिन के लिए यलो ड्रेस चुनी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी मेहंदी दिखाते हुए पैपराजी के लिए पोज दिया.

4:59 PM, 12 Jul 2024 (IST)

वेडिंग वेन्यू पर पहुंची पूरी अंबानी फैमिली, देखें रॉयल झलक

अनंत राधिका के वेडिंग वेन्यू पर पूरी अंबानी फैमिली पहुंच चुकी है. मुकेश अंबानी, आकाश और श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल समेत पूरा परिवार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है. रॉयल अंबानी फैमिली को पोज देते हुए देखा जा सकता है.

4:49 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी परिवार संग बारात लेकर रवाना हो गए हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अनंत अंबानी अपने परिवार के साथ दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर रवाना हो गए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बारात के लिए कार को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जिसमें बैठकर अनंत अंबानी, राधिका को लेने बारात लेकर पहुंच रहे हैं.

4:27 PM, 12 Jul 2024 (IST)

बच्चन परिवार भी हुआ शामिल, ऐश्वर्या नहीं आई नजर

केजीएफ स्टार यश, महेश बाबू और कियारा-सिद्धार्थ के बाद अनंत राधिका की शादी में बच्चन परिवार भी शामिल होने पहुंच गया है. हाल ही में जया बच्चन और श्वेता बच्चन को वेडिंग वेन्यू पर आते हुए स्पॉट किया गया. वहीं उनके साथ ऐश्वर्या राय नजर नहीं आई जिस पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ ला दी.

3:57 PM, 12 Jul 2024 (IST)

परिवार संग बारात लेकर रवाना हुए अनंत अंबानी

अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका मर्चेंट को लेने के लिए परिवार संग बारात लेकर रवाना हो गए हैं. उन्हें कार से वेन्यू की ओर जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जल्द ही राधिका और अनंत एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

3:20 PM, 12 Jul 2024 (IST)

लालू यादव और अखिलेश यादव भी राधिका अनंत की शादी में शामिल होंने पहुंचे

अनंत-राधिका की शादी में पॉलीटिशियन लालू यादव और अखिलेश यादव भी शामिल होने जा रहे हैं.

3:12 PM, 12 Jul 2024 (IST)

बारात की तैयारी, सज गई कार

अनंत-राधिका की में बारात के लिए जाने वाली कार सजकर तैयार हो गई है. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. एक पैपराजी पेज ने दूल्हे राजा की कार की झलक सोशल मीडिया शेयर की है.

3:04 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी से पहले सामने आई दुल्हन की खास झलक

शादी से पहले राधिका मर्चेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें वे काफी खबसूरत लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में राधिका ने कलरफुल लहंगा पहना हुआ है. स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर दुल्हन राधिका मर्चेंट की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह दोस्तों और परिवार के साथ डांस करती, बड़ों का आशीर्वाद लेती और अपनी शादी की रस्मों को निभाती हुईं नजर आ रही हैं.

2:56 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अक्षय कुमार अनंत राधिका की शादी में शामिल नहीं होंगे

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल अक्षय कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इस वजह से वह ये वेडिंग अटेंड नहीं कर पाएंगे.

2:53 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे सिद्धार्थ-कियारा

बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ चुके हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

2:31 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में KGF स्टार अलग अंदाज में दिखे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में केजीएफ स्टार यश अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्हें अपने न्यू लुक में स्पॉट किया गया जिसमें वे काफी डेशिंग लग रहे हैं.

1:59 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे जॉन सीना

हाल ही में रेसलिंग की दुनिया से रिटायमेंट लेने वाले दिग्गज रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका शादी में मुंबई पहुंच चुके हैं. जॉन सीना को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट किया गया है.

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी आज (12 जुलाई) को वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला की बेटी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. यह शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है. इस ग्रैंड फंक्शन में बॉलीवुड के बड़े सितारे, देश-दुनिया के राजनेता, बिजनेसमैन, टेक सीईओ जैसे कई वीआईपी और वीवीआईपी हस्तियां शामिल होने के लिए तैयार है. अनंत-राधिका की शादी की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें ईटीवी भारत के साथ...

LIVE FEED

10:50 PM, 12 Jul 2024 (IST)

दुल्हन के रूप में राधिका की पहली झलक सामने आई

राधिका मर्चेंट ने अपने खास दिन पर अबू जानी संदीप खोसला के एक बेहतरीन लहंगे में सबको चौंका दिया. इसके साथ ही उनके घूंघट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. रिया कपूर की स्टाइलिंग ने राधिका के लुक को और भी बेहतरीन बनाया. वहीं अनंत भी सहरा सजाकर दूल्हा बन गए हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री बारात लेकर दुल्हन के इंतजार में खड़ी है. वहीं सितारों से सजी ये शाम कभी ना भूलने वाली है. जल्द ही राधिका और अनंत दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

10:46 PM, 12 Jul 2024 (IST)

सुपरस्टार रजनीकांत संग जमकर नाचे दूल्हे राजा अनंत अंबानी

दूल्हेराजा अनंत अंबानी ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया. उन्होंने फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गूड़ियां पर रणवीर सिंह, अनिल कपूर और थलाइवा संग अपने कदम थिरकाए.

10:42 PM, 12 Jul 2024 (IST)

पत्नी उपासना संग पहुंचे राम चरण

राम चरण और उनकी खूबसूरत पत्नी उपासना अनंत और राधिका की शादी में एक शानदार कपल के रूप में नजर आए. उपासना और राम चरण ने ट्रेडिशनल लुक से शादी में टॉलीवुड ग्लैमर का तड़का लगाया.

10:39 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अमिताभ-जया बच्चन ने परिवार के साथ की एंट्री, ऐश्वर्या रहीं नदारद

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे. उनके साथ अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अगस्त्य नंदा, नव्या नंदा साथ में मौजूद थे, हालांकि ऐश्वर्या राय और आराध्या फंक्शन में नहीं दिखाई दीं.

9:47 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी के सिर पर सजा सहरा, सब कर रहे दुल्हन का इंतजार

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सबको इंतजार था, अनंत अंबानी के सिर पर सहरा सज चुका है वहीं अब सब दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें अनंत को सहरा बांधा जा रहा है और उन्हें बारात के लिए तैयार किया जा रहा है.

9:28 PM, 12 Jul 2024 (IST)

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने दर्ज कराई मौजूदगी

बॉलीवुड के तमाम सितारे राधिका और अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए. हाल ही में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने रेड सूट में एंट्री की जिसमें वे अपना बेबी बंप हाइड कर रही हैं. दीपिका इस ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

9:12 PM, 12 Jul 2024 (IST)

रणबीर-आलिया ने अनंत-राधिका की शादी की बढ़ाई खूबसूरती

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आकाश अंबानी के साथ बहुत करीबी रिश्ता शेयर करते हैं. उन्होंने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक शानदार मौजूदगी दर्ज करवाई. ब्रह्मास्त्र कपल अपने ट्रेडिशनल लुक में बिल्कुल रॉयल लग रहे हैं.

9:06 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी संग शादी में की शिरकत

शाहरुख खान और गौरी खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में स्टाइलिश एंट्री की और पैपराजी के लिए पोज दिए. शाहरुख खान मिंट ग्रीन बंदगला शेरवानी जैकेट में डैशिंग लग रहे हैं वहीं गौरी ने ट्रेडिशनल वियर में किंग खान के साथ पेयरअप किया.

9:05 PM, 12 Jul 2024 (IST)

विक्की कौशल-कैटरीना ने अपने अपीयरेंस से जीता दिल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अनंत-राधिका की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. दोनों ट्रेडिशनल वियर में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. कैटरीना गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने सिग्नेचर ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप भी किया है. उन्होंने खूबसूरत गोल्ड नेकपीस और झुमकों के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया. दूसरी ओर, विक्की फ्लोरल पैटर्न वाली क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने साफा और ब्राउन शूज पहने हुए हैं.

8:19 PM, 12 Jul 2024 (IST)

होटल ताज से निकलकर शादी में पहुंचीं किम कार्दशियन

अमेरिकन एक्ट्रेस और मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ होटल ताज से शादी में शामिल होने के लिए निकल चुकी हैं. उन्होंने वेडिंग के लिए रेड ट्रेडिशनल लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वे काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. उनके साथ उनकी बहन क्लोई कार्दशियन भी मौजूद हैं, जिन्होंने शिमरी ऑफ व्हाईट लहंगा पहना हुआ है. दोनों बहनें अंबानी वेडिंग में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं.

8:03 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी में 'भाईजान' ने की एंट्री, अलग अंदाज में नजर आए सलमान खान

अनंत-राधिका की शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम सितारों के पहुंचने के बीच सलमान खान भी शादी में पहुंच चुके हैं. उन्होंने नेवी ब्लू आउटफिट में शादी में शिरकत की.

7:32 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में डीजे तेजस ने मचाया धमाल, रणवीर सिंह ने लूटी महफिल

अनंत-राधिका की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है, इंडिया के नंबर वन डीजे चेतस के परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. वहीं डीजे की थाप पर रणवीर सिंह को थिरकते हुए देखा गया. उनके साथ सुपरस्टार रजनीकांत भी डांस कर रहे हैं, वहीं दूल्हेराजा अनंत अंबानी में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सेलिब्रेशन में राजस्थानी सिंगर्स ने भी फोक सॉन्ग गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए. शादी में अनंत अंबानी के साथ कई सेलेब्स ने झलक दिखला जा सॉन्ग पर डांस किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

7:24 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी की बारात में जमकर नाचे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास

अनंत अंबानी की बारात दुल्हन राधिका मर्चेंट को लेने के लिए निकल चुकी है. बारात में निक जोनास-प्रियंका चोपड़ा समेत अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, जॉन सीना समेत कई सितारे डांस करते हुए नजर आए.

6:45 PM, 12 Jul 2024 (IST)

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास समेत इन सितारों ने लूटी महफिल

अनंत-राधिका की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास संग शिरकत की, दोनों ने ट्रेडिशनल वियर पहना. निक ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी वहीं प्रियंका चोपड़ा ने यलो ड्रेस चुनी. उनके साथ ही एक्टर वरुण धवन, दिशा पटानी, कृति सेनन, जैकी श्रॉफ, सुहाना अपने भाई आर्यन खान के साथ, संजय दत्त, जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग नजर आई.

6:34 PM, 12 Jul 2024 (IST)

रजनीकांत ने अपनी फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में शिरकत की

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भी अपनी फैमिली के साथ अनंत-राधिका की शादी में शिरकत करते हुए देखा गया. उन्होंने अपना साउथ ट्रेडिशनल वियर लुंगी कुर्ता में नजर आए. उनके साथ ही बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने भी खास अंदाज में एंट्री ली. वहीं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भी देसी लुक में देखा गया.

6:17 PM, 12 Jul 2024 (IST)

पत्नी साक्षी संग एमएस धोनी ने की शिरकत, राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा संग आए नजर

अनंत राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पहुंच रहे हैं. हाल ही में एमएस धोनी को अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ वेडिंग वेन्यू पर स्पॉट किया गया. धोनी ने गोल्डन शेरवानी पहनी वहीं साक्षी ने ग्रीन सूट में एंट्री की उनके साथ उनकी बेटी जीवा धोनी भी मौजूद थी. वहीं बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए.

5:58 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी के वेन्यू पर पहुंचे जेनेलिया-रितेश, इन सितारों ने भी की शिरकत

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंच चुके हैं. दोनों ने व्हाईट कलर में ट्विनिंग की जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उनके अलावा जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आईं. वहीं शादी में अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे पहले ही दस्तक दे चुके हैं.

5:44 PM, 12 Jul 2024 (IST)

ट्रेडिशनल लुक में नजर आए अर्जुन कपूर, ये सितारे भी हुए स्पॉट

अनंत राधिका की वेडिंग के लिए अर्जुन कपूर भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. उन्हें ट्रेडिशनल वियरल में स्पॉट किया गया. उन्होंने शादी के लिए व्हाईट कुर्ता पहना जिसकी बैक साइड पर लिखा है- मेरे यार की शादी है. वहीं खुशी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने एक जैसा आउटफिट पहना जिस पर लिखा है अनंत ब्रिगेड.

5:17 PM, 12 Jul 2024 (IST)

मां नीता अंबानी के साथ पहुंचे दूल्हेराजा अनंत अंबानी

शादी के वेन्यू पर दूल्हेराजा अनंत अंबानी अपनी मां के साथ वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. उनकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है, अनंत ने गोल्डन शेरवानी पहनी वहीं मां नीता अंबानी ने गोल्डन और कलरफुल साड़ी शादी के लिए चुनी. वहीं मुकेश अंबानी ने पिंक कुर्ता पहना. इनके साथ ही आकाश-श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ नजर आई.

5:11 PM, 12 Jul 2024 (IST)

भाई इब्राहिम संग पहुंचीं सारा, वीडियो वायरल

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ अनंत राधिका की वेडिंग में पहुंचीं. दोनों भाई-बहन ने ट्रेडिशनल वियर पहना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने एक साथ पैपराजी के लिए पोज किया.

5:04 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनन्या पांडे ने यलो ड्रेस में ढाया कहर

अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट आना शुरू हो गए हैं. पहले जॉन सीना और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शिरकत की. अनन्या ने अनंत राधिका के इस खास दिन के लिए यलो ड्रेस चुनी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी मेहंदी दिखाते हुए पैपराजी के लिए पोज दिया.

4:59 PM, 12 Jul 2024 (IST)

वेडिंग वेन्यू पर पहुंची पूरी अंबानी फैमिली, देखें रॉयल झलक

अनंत राधिका के वेडिंग वेन्यू पर पूरी अंबानी फैमिली पहुंच चुकी है. मुकेश अंबानी, आकाश और श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल समेत पूरा परिवार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है. रॉयल अंबानी फैमिली को पोज देते हुए देखा जा सकता है.

4:49 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत अंबानी परिवार संग बारात लेकर रवाना हो गए हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अनंत अंबानी अपने परिवार के साथ दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर रवाना हो गए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बारात के लिए कार को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जिसमें बैठकर अनंत अंबानी, राधिका को लेने बारात लेकर पहुंच रहे हैं.

4:27 PM, 12 Jul 2024 (IST)

बच्चन परिवार भी हुआ शामिल, ऐश्वर्या नहीं आई नजर

केजीएफ स्टार यश, महेश बाबू और कियारा-सिद्धार्थ के बाद अनंत राधिका की शादी में बच्चन परिवार भी शामिल होने पहुंच गया है. हाल ही में जया बच्चन और श्वेता बच्चन को वेडिंग वेन्यू पर आते हुए स्पॉट किया गया. वहीं उनके साथ ऐश्वर्या राय नजर नहीं आई जिस पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ ला दी.

3:57 PM, 12 Jul 2024 (IST)

परिवार संग बारात लेकर रवाना हुए अनंत अंबानी

अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका मर्चेंट को लेने के लिए परिवार संग बारात लेकर रवाना हो गए हैं. उन्हें कार से वेन्यू की ओर जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जल्द ही राधिका और अनंत एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

3:20 PM, 12 Jul 2024 (IST)

लालू यादव और अखिलेश यादव भी राधिका अनंत की शादी में शामिल होंने पहुंचे

अनंत-राधिका की शादी में पॉलीटिशियन लालू यादव और अखिलेश यादव भी शामिल होने जा रहे हैं.

3:12 PM, 12 Jul 2024 (IST)

बारात की तैयारी, सज गई कार

अनंत-राधिका की में बारात के लिए जाने वाली कार सजकर तैयार हो गई है. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. एक पैपराजी पेज ने दूल्हे राजा की कार की झलक सोशल मीडिया शेयर की है.

3:04 PM, 12 Jul 2024 (IST)

शादी से पहले सामने आई दुल्हन की खास झलक

शादी से पहले राधिका मर्चेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें वे काफी खबसूरत लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में राधिका ने कलरफुल लहंगा पहना हुआ है. स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर दुल्हन राधिका मर्चेंट की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह दोस्तों और परिवार के साथ डांस करती, बड़ों का आशीर्वाद लेती और अपनी शादी की रस्मों को निभाती हुईं नजर आ रही हैं.

2:56 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अक्षय कुमार अनंत राधिका की शादी में शामिल नहीं होंगे

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल अक्षय कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इस वजह से वह ये वेडिंग अटेंड नहीं कर पाएंगे.

2:53 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे सिद्धार्थ-कियारा

बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ चुके हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

2:31 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में KGF स्टार अलग अंदाज में दिखे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में केजीएफ स्टार यश अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्हें अपने न्यू लुक में स्पॉट किया गया जिसमें वे काफी डेशिंग लग रहे हैं.

1:59 PM, 12 Jul 2024 (IST)

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे जॉन सीना

हाल ही में रेसलिंग की दुनिया से रिटायमेंट लेने वाले दिग्गज रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका शादी में मुंबई पहुंच चुके हैं. जॉन सीना को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट किया गया है.

Last Updated : Jul 13, 2024, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.